ग्रेटर नोएडा : पुलिसकर्मियों की गुटबाजी, महकमे की छवि पर लगा रही दाग ..!
ग्रेटर नोएडा। दादरी व जिले के कुछ थानों में लंबे समय से कुछ पुलिसकर्मियों में तैनाती, वसूली आदि को लेकर गुटबाजी चल रही है। ये गुट दो अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते हैं। कभी पत्र वायरल कर तो कभी अन्य माध्यम से दोनों गुटों के एक दूसरे पर आरोप लगने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। इससे महकमे की छवि खराब हो रही है।
इसी तरह के मामले में शनिवार को वायरल हुए पत्र की जांच की गई तो ऐसे कई पुलिसकर्मियों के नाम उजागर हो सकते हैं, जो लंबे समय से जिले में रहकर वसूली के अलावा गुटबाजी में लिप्त हैं। इसमें एक जाति के पुलिसकर्मियों पर वसूली के अलावा ट्रांसफर होने के बावजूद नहीं हटाने का आरोप लगाया गया है। पत्र में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात एक जाति से ताल्लुक रखने वाले कई पुलिसकर्मियों के नाम लिखे गए हैं। छह माह पहले भी इस तरह का एक पत्र वायरल किया गया। इसमें कुछ नेता व सफेदपोश भी शामिल होकर मामले को हवा देने मेें जुट गए थे।
सूत्रों का कहना है कि दादरी से शुरू हुई गुटबाजी अन्य थानों तक पहुंच गई है। आंशका है कि कई पुलिसकर्मियों ने मिलकर इस पत्र को वायरल किया गया है। ऐसे में मांग उठ रही है कि इस वायरल पत्र की जांच कर छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर लगाए गए आरोप सही हैं तो आरोपी पुलिसकर्मियों और गलत हैं तो वायरल करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।