इंदौर : शिकायत पर भी सुस्ती …टीआइ लाइन अटैच ..
सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला, टीआइ लाइन अटैच ..
बेफिक्र पुलिस : व्यापारी को डराता रहा बदमाश, शिकायत पर भी सुस्ती नहीं गई …
इंदौर. सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यापारी की धमकी से तंग आकर व्यापारी ने अधिकारी से शिकायत की थी। अधिकारी ने तुरंत बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। घटना की तहकीकात कर रहे अधिकारियों ने पाया कि व्यापारी ने पूर्व में भी बदमाशों के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी थाने में सुनवाई नहीं हुई। लापरवाही बरतने पर अधिकारियों ने टीआइ को लाइन अटैच किया है।
अवैध वसूली का मामला सामने आते ही व्यापारी सक्रिय हो गए हैं। बदमाशों द्वारा आए दिन अवैध वसूली से वे परेशान हो गए थे। पत्रिका ने उनकी मन की बात जानी। दबी जुबां में व्यापारी कहने लगे कि 50 साल पुराने बाजार के पास थाना है, लेकिन सुरक्षा नहीं। पुलिस को अवैध वसूली, धमकाने के मामले में बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए। उन पर रासुका के तहत कार्रवाई होना चाहिए। यदि फिर बाजार में ऐसी हरकत होगी तो वे चक्काजाम कर विरोध दर्ज कराएंगे। व्यापारी कहने लगे कि उन्हें व्यापार चलाने के साथ परिवार भी देखना है। पुलिस और प्रशासन को बाजार की सुरक्षा को लेकर ठोस निर्णय लेना होगा।