ग्वालियर । प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त के आदेश को ग्वालियर के अधिकारियों ने तवज्जो नहीं दी। आयुक्त ने 390 निजी अस्पतालों की रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन न तो जांच हुई और न ही रिपोर्ट भेजी गई। सीएमएचओ डा़ आरके राजौरिया को यह भी नहीं मालूम कि जांच का क्या स्टेटस है।

अस्पताल में न पलंग न डाक्टर: ग्वालियर में 390 निजी अस्पताल हैं। दस्तावेजों में कुछ अस्पताल 100 और 150 पलंग के भी हैं। हकीकत में यहां ना तो पलंग हैं और ना डाक्टर। कुछ अस्पतालों का भवन भी नहीं है। इसका खुलासा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों की रिपोर्ट में हो चुका है। इसमें जिले के छह अस्पताल कागजों में संचालित बताए थे। 50 अस्पताल ऐसे थे, जिनमें ना तो पलंग थे और ना डाक्टर, स्टाफ। यह पूरी सूची दो महीने पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी थी। इसी पर स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी अस्पतालों का भौतिक सत्यापन कर जांच रिपोर्ट मांगी थी।

50 नर्सिंगहोम का निरीक्षण: आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले एक महीने में 50 नर्सिंगहोम का निरीक्षण किया है। जांच करने जिन अस्पतालों में टीम पहुंची वहां पलंग संख्या पूरी नहीं मिली। प्रताप हास्पिटल 120 पलंग का है। मौके पर 25 पलंग मिले। राधे हास्पिटल 80 पलंग, एसएसटी हास्पिटल 50 पलंग, सर्वधर्म हास्पिटल 120 पलंग, शिवशक्ति हास्पिटल 60 पलंग, आदर्श हास्पिटल 120 पलंग और मदर टेरसा हास्पिटल 120 पलंग का दर्ज है। हकीकत में इन अस्पतालों में पलंग संख्या आधी भी नहीं मिली थी। इसी तरह से डाक्टरों के नाम जो कागजों में दर्ज हैं, उनमें कई डाक्टर अस्पताल में सेवा देते नहीं मिले।

स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देश पर होनी थी जांच, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

स्वास्थ्य विभाग की साठगांठ से शहर में निजी अस्पताल संचालित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसर चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। जिले के जिन अस्पतालों की शिकायत मिलती है उन्हें केवल जांच के नाम पर कार्रवाई से बचाने का काम किया जाता है। महेश्वरी नर्सिंग होम में सीएमएचओ ने खुद डा़ पिप्पल को अल्ट्रासाउंड करते हुए पकड़ा था, लेकिन जांच पूरी नहीं होने से अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसी तरह से केडीजे अस्पताल में दो मरीजों की मौत पर हंगामा और पुलिस में शिकायत होने पर भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच तक शुरू नहीं कराई।

आदेश मिला था उसके आधार पर छह टीमें भी बनाई गई थी। उन्होंने कुछ अस्पतालों की जांच की है। उसकी रिपोर्ट क्या है? उसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। अभी हाल में मैंने चार्ज संभाला है। सोमवार को इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद रिपोर्ट भेजी जाएगी।

डा़ आरके राजौरिया सीएमएचओ, ग्वालियर