RTO Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद नवीन शिक्षण सत्र 20 जून से शुरू हो रहा है। स्कूल तक बच्चे बस सहित अन्य संसाधनों से पहुंचेंगे। ऐसे में लगातार होने वाले बस हादसों को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग अभी से सक्रिय हो गया है। प्रबंधन को भी साफ कर दिया गया है कि अगर बसें बगैर परमिट मिलीं तो प्रबंधन की जिम्मेदार तय की जाएगी। वहीं ऑटो-वैन में भी क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर सख्त कार्रवाई होगी। परिवहन विभाग भी कल से चेकिंग अभियान शुरू करेगा। इसकी कार्ययोजना तैयार की गई हैं।
RTO Indore: स्कूल प्रबंधनों को जारी किए जा चुके निर्देश

शहर ही नहीं आसपास लगातार यात्री बसों के साथ स्कूल बस हादसे सामने आते रहे हैं। बच्चों का सफर सुरक्षित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय परिवहन विभाग बसों की जांच का अभियान चलाएगा। नियमानुसार स्कूलों को बसों का परमिट, फिटनेस अपडेट रखना होगा। स्कूल बस अगर बगैर परमिट पाई जाएगी तो चार गुना पेनल्टी के साथ ही प्रबंधन को जिम्मेदार माना जाएगा। बस के साथ ही प्रबंधन के खिलाफ भी विभाग कार्रवाई की जाएगी।

RTO Indore: बसों के कागजात रखने होंगे अपडेट ..

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और सीबीएससी की गाइड लाइन भी बसों को लेकर बनाई गई हैं। इसके तहत ही बसों का संचालन करना होगा। स्कूल बसों को सरकार ने टैक्स में भी छूट दी है। इसके बाद भी यदि परमिट, फिटनेस में लापरवाही बरती जाएगी तो कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। वहीं ऑटो, वैन में भी क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

स्कूल परिसर में भी होगी जांच
परिवहन विभाग स्कूल खुलने के साथ ही चेकिंग अभियान चलाएगा। विभाग की टीम स्कूल के आसपास और परिसर में जाकर बसों की चेकिंग करेगी। इस दौरान कागजात जांचने के साथ ही बसों की स्थिति भी देखी जाएगी। बसों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी परखा जाएगा।
सतत चलेगा अभियान
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शर्मा का कहना है कि स्कूल खुलते ही चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान सतत चलता रहेगा। अलग अलग क्षेत्रो में टीम पहुंचकर जांच करेगी। अभियान के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं।