ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के स्टोर में 50 से अधिक वेंटिलेटर धूल खा रहे हैं। कोविड में मिले इन उपकरणों को खोलकर भी नहीं देखा गया और इधर गजराराजा मेडिकल कालेज प्रबंधन ने नए वेंटिलेटर खरीदने के लिए टेंडर जारी कर िदए हैं, जबकि विभागाें में आवश्यकता के अनुसार वेंटिलेटर, मानिटर, मल्टीपैरा और एनएमसी के नियमानुसार डिफाइब्रिलेटर की उपलब्धता बताई जा रही है। इसके बाद भी जीआरएमसी के पर्चेजिंग कमेटी द्वारा जेम पोर्टल पर टेंडर जारी किया है। जिनमें इन्हीं सब मशीनों की खरीद के लिए बिड आमंत्रित की गई है, उसके लिए भी समय महज 10 दिन का दिया गया है। इसी तरह से मानसिक आरोग्यशाला में खरीद के नाम पर गड़बड़ी की गई। इसको लेकर संभागयुक्त और लोकायुक्त में तक शिकायत की जा चुकी है।

12 जून को निकला टेंडर 12 जून 2023 को बोली क्रमांक जेम/ 2023/3558524 जारी किया गया है। बिड दस्तावेज में ईसीजी मशीन विद ट्रोली, डिफाइब्रिलेटर, वेंटिलेटर, मल्टीपैरा बेडसाइड अपग्रेटिड मानिटर के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है। इसके लिए आखिरी समय 22 जून दोपहर तीन बजे तक का समय रखा गया है। इसके बाद साढ़े तीन बजे टेंडर खोल दिया जाएगा, जबकि नियमानुसार 2.5 लाख से अधिक कीमत के सामान के टेंडर के लिए बिड अामंत्रण में कम से कम 21 दिन का वक्त देना आवश्यक होता है, लेकिन यहां पर केवल 10 दिन का ही वक्त दिया गया है।

मानसिक आरोग्यशाला में बेड, गद्दे, बक्से, जाली आदि की खरीद की गई। यह खरीद बाजार दाम से कई गुना अधिक में की गई। जिसको लेकर संभागयुक्त और लोकायुक्त में शिकायत हो चुकी है। यह शिकायत सिकंदर कंपू में रहने वाले दिनेश चन्द्र ने की है। दिनेश चन्द्र ने आरोप लगाया है कि जो भी सामान खरीद किया जा रहा है वह बाजार दाम से अधिक में खरीद की जा रही है। कार्पोरेशन में गद्दे व पलंग का दाम 11 हजार रुपये निर्धारित है, जबकि यही सामान जेम पोर्टल के माध्यम से 20 हजार रुपये में खरीदा। शिकायतकर्ता ने यहां तक आरोप लगाया है कि जो सामान खरीदा गया उसके लिए टेंडर तक नहीं किए गए। लेकिन जेम पोर्टल के माध्यम से जो आर्डर शीट जारी हुई है उस पर डा़ अमन किशोर का नाम लिखा हुआ था।

बिना टेंडर के आर्डर नहीं दिया जाता। जेम एक सरकारी पोर्टल है तो उसके माध्यम से टेंडर हुआ होगा तभी आर्डर हुआ है। फिर भी मैं जानकारी लेता हूं।

डा़ अमन किशोर मानसिक आरोग्यशाला

अस्पताल में 50 से अधिक वेंटिलेटर रखें , 500 से अधिक मानिटर उपलब्ध है।किसी भी विभाग से डिमांड नहीं आई है,फिर आर्डर कैसे लग सकता है। यदि लगा है तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

– डा़ आरकेएस धाकड़ अधीक्षक जयारोग्य अस्पताल

अलग-अलग विभागों से जो डिमांड भेजी गई उसके हिसाब से ही वेंटिलेटर,मानिटर,डिफाइब्रिलेटर, और ईसीजी मशीन खरीद के लिए टेंडर 12 जून को निकाला गया है और 22 जून तक बिड आमंत्रित की गई है। किस विभाग से डिमांड मिली इसकी जानकारी में आपको देखकर दे दूंगा।

– डा़संजीव सिंह पर्चेज अधिकारी, जीआरएमसी