शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने लगाया 50 % कमीशन वाला पोस्टर ..!
MP में पोस्टर वॉर, शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने लगाया 50 % कमीशन वाला पोस्टर; बताया ‘कैशराज सरकार’
मध्य प्रदेश में इस वक़्त सियासी माहौल गर्म है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ को लेकर भोपाल में पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें उन्हें करप्शन नाथ बताया गया था. अब कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं.
मगर अब तो खुलकर कांग्रेस मैदान में कूद गई है. भोपाल में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने नाम और तस्वीर के साथ पोस्टर लगाया जिसमें QR कोड के साथ शिवराज सरकार को 50% कमीशन वाली सरकार बताया.
कांग्रेस ने कहा बीजेपी ने जब कमलनाथ के ख़िलाफ़ पोस्टर लगाए तो उन्होंने पहचान छुपाई.मगर हम तो सच कह रहे है. हमें किसी बात का डर नहीं. शिवराज सरकार ने तो बाबा महाकाल को नहीं छोड़ा. वहाँ भी भ्रष्टाचार कर डाला। इसलिए आज नाम और फोटो के साथ हमने पोस्टर लगाया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का पलटवार
इस पोस्टर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की कांग्रेस का राज हमने देखा था. 15 माह की सरकार में मंत्रालय को दलाली का अड्डा बनाकर रखा था. उस समय कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे उमंग सिंघार ने तो सबके सामने आरोप लगाए थे की दिग्विजय सिंह सबसे बड़े माफिया है. गोविंद सिंह ने कहा था ऊपर तक पैसा पहुँच रहा है. इसलिए कांग्रेस को तो कुछ कहने का अधिकार ही नहीं है.