शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने लगाया 50 % कमीशन वाला पोस्टर ..!

MP में पोस्टर वॉर, शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने लगाया 50 % कमीशन वाला पोस्टर; बताया ‘कैशराज सरकार’
मध्य प्रदेश में इस वक़्त सियासी माहौल गर्म है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ को लेकर भोपाल में पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें उन्हें करप्शन नाथ बताया गया था. अब कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं.
MP में पोस्टर वॉर, शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने लगाया 50 % कमीशन वाला पोस्टर; बताया 'कैशराज सरकार'

एमपी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्‍टर वॉर चल रहा है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ पोस्‍टर लगाए हैं.
मध्य प्रदेश में इस वक़्त सियासी माहोल गर्म है. यहां पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है. हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर भोपाल में पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें उन्हें करप्शन नाथ बताया गया था. इसकी शिकायत कांग्रेस ने पुलिस थाने में की थी. कमलनाथ को लेकर पोस्टर किसने लगाए थे इसका पता आज तक नहीं लग सका.

मगर अब तो खुलकर कांग्रेस मैदान में कूद गई है. भोपाल में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने नाम और तस्वीर के साथ पोस्टर लगाया जिसमें QR कोड के साथ शिवराज सरकार को 50% कमीशन वाली सरकार बताया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का पलटवार

इस पोस्टर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की कांग्रेस का राज हमने देखा था. 15 माह की सरकार में मंत्रालय को दलाली का अड्डा बनाकर रखा था. उस समय कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे उमंग सिंघार ने तो सबके सामने आरोप लगाए थे की दिग्विजय सिंह सबसे बड़े माफिया है. गोविंद सिंह ने कहा था ऊपर तक पैसा पहुँच रहा है. इसलिए कांग्रेस को तो कुछ कहने का अधिकार ही नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *