बहोड़ापुर इलाके में रहने वाला कालू नाम का युवक बचपन से ग्वालियर किले पर जा रहा था। यहां आने वाले विदेशी पर्यटक और उनके साथ बाहर से आने वाले टूरिस्ट गाइड के संपर्क में वह रहता था। इसके चलते उसे टूरिस्ट गाइड का काम अच्छा लगने लगा, देखते ही देखते वह अंग्रेजी सहित करीब 8 विदेशी भाषाएं बोलने लगा। देश के अलग-अलग राज्यों सहित विदेशों से आने वाले पर्यटकों को वह किला घुमाता था। उसकी रोजी-रोटी चलने लगी। 8 भाषाओं का जानकार होने की वजह से उसे ग्वालियर में प्रसिद्धि भी मिल गई थी।

हर कोई उसे जानता था, क्योंकि उसने कभी स्कूल की चौखट तक नहीं चढ़ी थी। इंटरनेट मीडिया पर उसके कई वीडियो बहु प्रसारित हैं। सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे किला स्थित सास बहू मंदिर के नीचे तलहटी में उसकी लाश झाड़ियों के बीच मिली। सुबह अवसर पर आने वाले लोगों ने जब लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बहोड़ापुर और ग्वालियर थाने की फोर्स यहां पहुंची। शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या की आशंका जताई है।

नशा करने का आदि हो गया था

कालू के बारे में प्रारंभिक पड़ताल में यह भी सामने आया है कि वह कुछ दिनों से नशा करने का आदि हो गया था। स्मैक सहित अन्य नशे करता था।

इन भाषा का था जानकार

कालू के बारे में बताया गया है वह कभी स्कूल नहीं गया लेकिन अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, इटालियन, चाइनीज, जापानी भाषा बोल लेता था।