ग्वालियर। राजस्व हल्कों की बजाय दफ्तरों में काम कर रहे 29 पटवारी का अटैचमेंट कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को समाप्त कर दिया। इन पटवारियों को खाली हल्कों में पदस्थ किया गया है। नईदुनिया ने 30 जून के अंक में च्सिफारिशों के अटैचमेंट, दफ्तरों में 25 पटवारी, 10 आरआइ, जनता परेशानज् शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। नईदुनिया में खबर प्रकाशित होने पर कलेक्टर ने इन पटवारियों का अटैचमेंट खत्म करने का आदेश जारी कर दिया है।

कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में संलग्न पटवारी काजल पांडे, असद जावेद खान और निर्वाचन कार्यालय में संलग्न पटवारी घनश्याम भदौरिया का अटैचमेंट समाप्त कर डबरा तहसील के रिक्त पटवारी हल्कों में नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्रीति गुप्ता, जीडीए कार्यालय से गुंजन तिवारी को भितरवार भेजा गया है।

कार्यालयों में बढ़ रही थी पेंडेंसी

शहर के कई राजस्व सर्किल खाली पड़े हुए थे, जो पटवारी कार्यालयों में अटैच किए गए थे, उनके हल्के पड़ोसी हल्के के पटवारी को सौंप दिए गए थे। इससे फील्ड में काम कर रहे पटवारियों पर दोहरा भार आ गया था। जमीनों के कब्जे, नामांतरण, बंटवारे व सीमांकन जैसे आवेदनों के ढेर लगे हुए हैं। सीएम हेल्पलाइन से लेकर जनसुनवाई तक में शिकायतें बढ़ती जा रही हैं।

आरआइ भी हटाए

वहीं भू-अभिलेख के प्रभारी अधिकारी ने एक आदेश जारी कर कार्यालय में अटैच आरआइ को हटा दिया। इसमें प्रदीप मेहकाली को भू-अभिलेख कार्यालय से वृत्त लश्कर, नीलेश झा को वृत्त देवरीकलां से कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख, राजकुमार बरैया को वृत्त महलगांव से कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख, पुष्पेंद्र कौरव को भू-अभिलेख कार्यालय से टेकनपुर वृत्त, अंकित शर्मा को कार्यालय से हटाकर छीमक वृत्त, नरेश कुमार कुशवाह को मोहना वृत्त से भू-अभिलेख कार्यालय, दिनेश श्रीवास्तव को कार्यालय से बहोड़ापुर-2 वृत्त और सुधीर त्रिपाठी को बहोड़ापुर-2 वृत्त से करहिया वृत्त में पदस्थ किया गया है।

इन पटवारी को फील्ड में भेजा

– शिकायत शाखा ग्वालियर से यामिनी साहू को चीनौर तहसील द्यइकबाल खान को एसडीएम कार्यालय लश्कर से घाटीगांव

– भावना श्रीवास्तव को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से घाटीगांव

– गायत्री महोबिया को एसडीएम ग्वालियर सिटी से तहसील ग्वालियर सुमित्रा करारिया को तहसीलदार कार्यालय से तहसील ग्वालियर द्यप्रशांत पचौरी को तहसीलदार

– कार्यालय से तहसील ग्वालियर

– अनीता टोके को तहसीलदार कार्यालय से तहसील ग्वालियर

– साधना सांवला को तहसीलदार कार्यालय से तहसील ग्वालियर

– राजेश कुरैचिया को एसडीएम ग्वालियर सिटी से तहसील ग्वालियर

– निर्मल सिकरवार को तहसीलदार कार्यालय से तहसील ग्वालियर

– सचिन बंसल को तहसीलदार कार्यालय से तहसील ग्वालियर

– रीता राठौर को एसडीएम कार्यालय लश्कर से तहसील ग्वालियर

– सुरेंद्र शेखर को अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय से तहसील ग्वालियर

– गजराज नरवरिया को अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय से ग्वालियर

– वीणा शिवहरे को अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय से ग्वालियर

– श्याम सुंदर को अधीक्षक भूअभिलेख कार्यालय से तहसील सिटी सेंटर

– शिवम द्विवेदी को तहसीलदार कार्यालय से तहसील तानसेन

– अनीता धाकड़ को तहसीलदार कार्यालय से तहसील घाटीगांव

– रिचा शर्मा को एसडीएम कार्यालय घाटीगांव से तहसील घाटीगांव

– अनुपमा शुक्ला को एसडीएम कार्यालय से तहसील घाटीगांव

– शिवम गुप्ता को एसडीएम कार्यालय मुरार से तहसील मुरार

– अजय सिंह राणा को तहसीलदार कार्यालय से तहसील ग्वालियर

– अनुभा आर्य को एसडीएम कार्यालय मुरार से तहसील मुरार

– रिपुदमन सिंह को एसडीएम कार्यालय मुरार से तहसील मुरार