PM मोदी की विरोधियों को चुनौती, ‘अनुच्छेद 370 को वापस लाने की बात अपने घोषणा पत्र में लाएं’

मुंबई: महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के जलगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) ने विरोधियों को चुनौति देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे अपने घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 (Article 370) वापस लाने का वादा करें. पीएम मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस (congress) और एनसीपी (NCP) पर निशाना भी साधा.

पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटने के फैसले पर बात करते हुए कहा, ‘5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप बीजेपी- NDA सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसला लिया. जिसके बारे में सोचना तक पहले असंभव लगता था.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘एक ऐसी स्थिति जिसमें जम्मू कश्मीर के गरीब की, बहन-बेटियों की, दलितों और शोषितों के विकास की संभावनाएं नहीं के बराबर थी.’ नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, वे मां भारती का शीष है, वहां का कण-कण भारत की शक्ति को मजबूत करता है.’

पीएम ने साधा विपक्ष पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा, ‘दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे देश के कुछ राजनीतिक दल, कुछ राजनेता, राष्ट्रहित में लिए गए इस निर्णय पर राजनीति करने में जुटे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ महीनों में कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं के बयान देख लीजिए. जम्मू-कश्मीर को लेकर जो पूरा देश सोचता है, उससे एकदम उल्टा इनकी सोच दिखती है. इनका तालमेल पड़ोसी देश के साथ मिलता जुलता है.

पीएम ने कहा, ‘आज मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं कि आपमें अगर हिम्मत है तो इस चुनाव में भी और आने वाले चुनावों में भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये ऐलान करें कि हम अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे. 5 अगस्त के निर्णय को हम बदल देंगे, नहीं तो ये घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें’

‘भारत की आवाज दुनिया की हर ताकत सुन रही है’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत की आवाज दुनिया की हर ताकत मजबूती से सुन रही हैं.’ पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का हर देश आज भारत के साथ खड़ा हैं, हमारे साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित है

पीएम मोदी ने कहा कि अब नए भारत का नया जोश, दुनिया को भी दिखने लगा है. आज दुनिया में नए भारत का जो जलवा है ,उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ मेरे 130 करोड़ देशवासी हैं. बता दें पीएम मोदी ने इस रैली के साथ रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने अभियान की शुरुआत की है. इसके बाद वह रविवार को दो और रैलियों को संबोधित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *