इन 105 लोकसभा सीटों पर BJP को हराना विपक्ष के लिए ..!
इन 105 लोकसभा सीटों पर BJP को हराना विपक्ष के लिए नामुमकिन जैसा, यकीन नहीं तो आंकड़े देख लीजिए
इन सीटों पर बीजेपी को टक्कर देना विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए आसान नहीं होने वाला है. विपक्ष को इन तमाम सीटों पर बीजेपी से कड़ी चुनौती मिलेगी.
2019 में तीन लाख वोटों के अंतर से बीजेपी ने जीतीं 105 सीटें
द प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने तीन लाख वोटों से ज्यादा के अंतर से 105 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी की ये जीत 2014 के आम चुनाव में इतने ही वोटों के अंतर से जीती सीटों से 63 ज्यादा थी.
दो लाख वोटों के अंतर से जीतने वाले 236 सांसदों में बीजेपी के 164
लोकसभा चुनाव 2019 में दो लाख वोटों के अंतर से जीतने 236 सांसदों में 164 केवल बीजेपी के ही थे. वहीं, तीन लाख वोटों के अंतर से जीतने वाले 131 सांसदों में से 105 बीजेपी के थे. बाकी के 26 सांसदों में से 10 डीएमके के और पांच कांग्रेस के सांसद थे. बीजेपी प्रत्याशियों ने 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से 44 सीटों पर जीत हासिल की. इतना ही नहीं, पार्टी के 15 सांसद ऐसे भी रहे, जो 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने वाले थे.
लोकतंत्र में जीत-हार पर किसी का बस नहीं चलता है, लेकिन इन आंकड़ों को देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि इन सीटों पर बीजेपी को टक्कर देना विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए आसान नहीं होने वाला है. विपक्ष को इन तमाम सीटों पर बीजेपी से कड़ी चुनौती मिलेगी. आंकड़ों के आधार पर कहना गलत नहीं होगा कि इन 105 लोकसभा सीटों पर BJP को हराना विपक्ष के लिए नामुमकिन जैसा लगता है.