ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट में कालोनाइजर्स ने काटी कालोनी, 19 पर केस दर्ज
ग्रेनो वेस्ट में कालोनाइजर्स ने काटी कालोनी, 19 पर केस दर्ज …
– चिपियाना बुजुर्ग में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर किया अवैध निर्माण …
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां सक्रिय कालोनाइजर्स ने एक बार फिर अवैध काॅलोनी काट दी। इस मामले में ग्रेनो प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने बिसरख कोतवाली में 19 आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी ळै।
सहायक प्रबंधक की ओर से बिसरख कोतवाली में दी गई शिकायत के मुताबिक चिपियाना बुजुर्ग गांव में अवैध रूप से काॅलोनी काटकर प्लाॅट निकाले गए हैं। यहां इन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। काॅलोनाइजर प्लाॅट की बिक्री करने की फिराक में हैं। जबकि यह प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र है। आरोप है कि प्राधिकरण की टीम ने कई बार अवैध निर्माण रुकवाया। इस मामले में राजकुमार, मेसर्स किंग्सन इंफ्रा डेवलपर्स एलएलपी, मैसर्स ग्रीन होम द्वारा मनोज कुमार, मैसर्स जेपीजी टेक बिल्ड एसएलपी, मैसर्स भूमि होम्स द्वारा राजीव कुमार, विपिन कुमार, रोहित चौधरी, मैसर्स 99 होम्स प्रकाश चौधरी, रोहतास, विनोद गिरि, विकास चौधरी, दलजीत, धर्मराज, टीटू कुमार, आसिफ, मैसर्स एण्ड बिल्डर्स द्वारा शारदा, अमरनाथ, न्यू जनरेशन इंक्वायरी प्राइवेट लिमिटेड के रोहित शर्मा और राजकुमार, अमरनाथ समेत 19 कॉलोनाइजर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।