जिन कांवड़ियों पर योगी ने फूल बरसाए, उन्हीं पर पुलिस ने लाठी भांजी ..

बरेली में बवाल बना SSP के ट्रांसफर की वजह:जिन कांवड़ियों पर योगी ने फूल बरसाए, उन्हीं पर पुलिस ने लाठी भांजी

बरेली में हुए संप्रदायिक बवाल के बाद SSP प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया। चर्चा शुरू हुई कि क्या इस बवाल को रोका जा सकता था? जिन कांवड़ियों पर योगी फूल बरसाते हैं, उन पर लाठीचार्ज करने की जरूरत क्यों पड़ी?

इसी बीच, एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें कांवड़ियों के बीच एक शख्स पहले हाथ हिलाकर आगे बढ़ता है। इसके बाद तमंचा निकाल लेता है। फिर वह कांवड़ियों के बीच फायरिंग कर देता है। इस फुटेज में दिख रहे शख्स को पुलिस तलाश रही है।

  • पहले बवाल हुआ क्यों, ये समझिए

रूट पर अड़े कांवड़िए, मुस्लिम पक्ष को DJ की साउंड से दिक्कत
रविवार को कांवड़िए जोगी नवादा के रास्ते से DJ कांवड़ ले जा रहे थे। कांवड़ियों ने बारादरी में शाह नूरी मस्जिद के सामने से DJ वाहन को निकाला। यहां मुस्लिमों ने विरोध करते हुए कहा कि यह कांवड़ियों का रूट नहीं है, नई परंपरा शुरू की जा रही है। इसके बाद विवाद बढ़ गया और और देखते ही देखते नारेबाजी शुरू हुई, तो तनाव बढ़ गया। पुलिस-प्रशासन भी बैकफुट पर आ गया। आखिर में जब कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

इसी मस्जिद के सामने 23 जुलाई को चूना उड़ाया गया। रविवार को फिर यहीं विवाद हुआ।
इसी मस्जिद के सामने 23 जुलाई को चूना उड़ाया गया। रविवार को फिर यहीं विवाद हुआ।

4 प्वाइंट में जानिए कांवड़ियों की गलती

  1. कांवड़िए मस्जिद के सामने से DJ कांवड़ ले जाने की जिद पर अड़े थे। जबकि मुस्लिम इसे नया रूट बताते रहे।
  2. डीजे की ऊंचाई 15 फीट थी, जिससे शहर में बिजली की लाइन को देखकर पुलिस ने खतरा माना।
  3. DJ तेज आवाज में बजाया जा रहा था, मुस्लिम डीजे बजाने का विरोध कर रहे थे।
  4. इसी शाह नूरी मस्जिद के सामने 23 जुलाई को भी पथराव हुआ था। पुलिस ने एफआईआर में दर्ज किया कि सफेद चूना मस्जिद के सामने उड़ाया, जिसके बाद पथराव हुआ।
पुलिस फोर्स के सामने हंगामा करते कांवड़िए।
पुलिस फोर्स के सामने हंगामा करते कांवड़िए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *