हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल के घर-दफ्तर पर ED का छापा ..!
हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल के घर-दफ्तर पर ED का छापा, ये है पूरा मामला
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर-दफ्तर पर ED का छापा पड़ा है. इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर्स में भी गिरावट देखी गई है. जानें क्या है पूरा मामला…
देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके घर और दफ्तर पर मंगलवार को रेड मारी है. मार्केट में ये खबर आते ही कंपनी के शेयर्स में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं ईडी ने पवन मुंजाल के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.
ईडी ने पवन मुंजाल के दिल्ली और गुरुग्राम स्थिति आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर ये छापेमारी की है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने जून में ही हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. कंपनी के अंदर कॉरपोरेट गवर्नेंस के कथित उल्लंघनों को लेकर इस जांच के आदेश दिए गए थे.
डीआरआई से मिले इनपुट पर कार्रवाई
इससे पहले डीआरआई ने भी पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को एयरपोर्ट पर पकड़ा था. उसके पास से असीमित मात्रा में विदेशी मुद्रा मिली थी. माना जा रहा है कि ईडी ने ये मामला डीआरआई से मिले इनपुट के आधार पर रजिस्टर किया है. इससे पहले कर चोरी के एक मामले में आयकर विभाग ने भी मार्च 2022 में हीरो मोटोकॉर्प पर छापा मारा था.
तब आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने बयान में कंपनी का नाम लिए बगैर कहा था कि उसे 800 करोड़ रुपये के अवैध कारोबारी खर्चों की डिटेल मिली है.
दुनिया की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी
पवन मुंजाल की हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी है. कंपनी की स्प्लेंडर बाइक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. ये देश की सबसे कम दाम वाली मोटरसाइकिल में से एक है. कंपनी हर महीने दसकर 2 लाख से ज्यादा यूनिट बेचती है.
मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर सामान्य 3213 रुपये के भाव पर खुला. ईडी रेड की खबर आने के बाद इसके शेयर में दोपहर 1 बजे के आसपास बड़ी गिरावट देखी गई. ये करीब 100 रुपये से ज्यादव टूट गया, मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर का दाम 3,085 रुपये के आसपास है.