ग्वालियर । मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना एवं विकास योजना के चौथे चरण के अंतर्गत शहर के चार विधानसभा क्षेत्रों की 20 सड़कों के निर्माण के लिए 25 करोड रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृति नगर निगम को मिल गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच सड़कों का निर्माण व डामरीकरण कार्य किया जाएगा। इसमें ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में छह करोड़ 81 लाख 32 हजार रुपए, पूर्व विधानसभा में छह करोड़ 54 लाख 81 हजार रुपए, दक्षिण विधानसभा में पांच करोड़ 58 लाख 70 हजार और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पांच करोड़ 98 लाख 42 हजार रुपए की लागत से सड़कें तैयार की जाएंगी।

इन सड़कों का किया है चयन
ग्वालियर विधानसभा

सड़क: आनंद नगर,

लागत : सर्विस रोड नवग्रह मंदिर से पार्षद पीपी शर्मा के घर तक 75 लाख 22 हजार रूपए,

सड़क : चार शहर का नाका से नौखन की पुलिया तक डामरीकरण,

लागत : दो करोड़ 58 लाख 19 हजार रूपए, सड़क : राधा विहार में सीसी कार्य, लागत : एक करोड़ 24 लाख 97 हजार रुपए, सड़क : मस्तान बाबा से सागरताल चैराहे तक डामरीकरण, लागत : 98 लाख 33 हजार रुपए,

सड़क : सुभाष नगर तिराहे से यादव धर्मकांटा एबी रोड,

लागत : एक करोड़ 24 लाख 61 हजार रुपए।

पूर्व विधानसभा

सड़क: दाल बाजार एवं लोहिया बाजार की सड़कों का डामरीकरण,

लागत : एक करोड़ 33 लाख 42 हजार रुपए,

सड़क : महादजी चैराहे से पाटनकर बाजार वाया इंदरगंज तक डामरीकरण,

लागत : एक करोड़ 20 लाख 23 हजार रुपए,

सड़क : डीडी नगर चावला मार्केट से कोठारी हाउस तक सडक निर्माण,

लागत : एक करोड़ 89 लाख रुपए,

सड़क : नीडम रोड से सिंधिया नगर तक सड़क डामरीकरण,

लागत : 45 लाख 64 हजार रुपए,

सड़क : हुरावली से हाईवे तक, ग्रामोदय स्कूल से हुरावली गांव तक डामरीकरण,

लागत : एक करोड़ 66 लाख 52 हजार रुपए।

ग्रामीण विधानसभा

सड़क : गुलाबपुरी मेन रोड से डीपी तक विभिन्न गलियाें में डामरीकरण,

लागत : 56 लाख 51 हजार रुपए,

सड़क : सेयरी से विक्रमपुर रोड तक डामरीकरण,

लागत : एक करोड़ 67 लाख रुपए,

सड़क : सांई नगर से बालाजीपुरम तक डामरीकरण,

लागत : एक करोड़ 94 लाख रुपए,

सड़क : अटल द्वार से हीरा नगर तक डामरीकरण,

लागत : 89 लाख 54 हजार रुपए,

सड़क : शिवनगर अजयपुर से नयापुरा तक सीसी रोड निर्माण,

लागत : 91 लाख 37 हजार रुपए।

दक्षिण विधानसभा

सड़क : लाला का बाजार चौराहे से महारूद्र मंडल तक डामरीकरण,

लागत : 56 लाख 95 हजार रुपए,

सड़क : शासकीय प्रेस से पाटनकर चौराहे तक डामरीकरण,

लागत : एक करोड़ नौ लाख 74 हजार रुपए,

सड़क : हनुमान चौराहे से गश्त का ताजिया तक डामरीकरण,

लागत : दो करोड़ 24 लाख 51 हजार रुपए,

सड़क : जगन भैया की गली से लक्कड़खाना पुल तक डामरीकरण,

लागत : 77 लाख 64 हजार रुपए,

सड़क : लक्कड़खाना पुल से राक्सीपुल तक डामरीकरण,

लागत : 89 लाख 86 हजार रुपए।