आज होगा महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनावी समर में उतरे 3239 उम्मीदवारों का फैसला

मुंबई: महाराष्ट में सोमवार (21 अक्टूबर) को विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए मतदान होना है. मुंबई (Mumbai) में इस दौरान सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे और हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. सोमवार को कुल 3239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इस चुनाव में 1.8 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा. आपको बता दें कि मुंबई की 36 सीटों समेत महाराष्ट्र भर की 288 विधानसभा सीटों (Assembly seats) के लिए मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग (Voting) होनी है.

प्रदेश के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) समेत कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत का फैसला यह मतदान तय करेगा. सूबे में मतदान के लिये चुनाव आयोग (Election Commission) ने चाक चौबंद तैयारियां की हैं. मुंबई (Mumbai) समेत प्रदेश भर में 96,661 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 288 सीटों पर इस बार कुल 3239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. महाराष्ट्र (Maharashtra) की सातारा (Satara) जिले की एक लोकसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए विधानसभा के साथ-साथ ही मतदान होगा.

मतदान की तैयारी
– 3239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा
– 1.8 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल होगा
– महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रदेश में 96 हजार 661 मतदान केंद्र पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं
– इसमें मुख्य मतदाता केंद्र की संख्या 95,473 है
– जबकि वोटिंग के लिए सहायक मतदाता केंद्रों की संख्या 1,188 है
– मतदान से कोई भी चूके ना इसके लिए खास प्रबंध किए गए हैं
– महिलाओं की वोटिंग के लिए खास 352 “सखी मतदान केंद्र” बनाए गए हैं
– जबकि सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए 5400 मतदाता केंद्र ग्राउंड फ्लोर निचली मंजिलों पर बनाए गए हैं
– विधानसभा चुनाव के लिए 1 लाख 79 हजार 895 मतदान यंत्र (बैलेट यूनिट) और 1 लाख 26 हजार 505 नियंत्रण यूनिट (कंट्रोल यूनिट) लगाई जाएंगी
– करीब 1 लाख 35 हजार 21 वीवीपैट  (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट्रेल) मशीनें भी लगाई गई हैं
– विधानसभा चुनाव के लिए करीब साढे 6 लाख प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है
– महाराष्ट्र में कुल वोटर की संख्या 8 करोड़ 98 लाख 39 हजार 600 है
– इसमें पुरुष वोटर 4 करोड़ 68 लाख 75 हजार 750 हैं, जबकि महिला वोटर की संख्या 4 करोड़ 28 लाख 43 हजार 635 हैं
– थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या-  2 हजार 634, दिव्यांग वोटर- 3 लाख 96 हजार और सर्विस वोटर- 1 लाख 17 हजार 581 हैं
– प्रदेश में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए और हर एक वोटर का वोट सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने जनजागरुक मुहिम चलाई है
– इसके तहत बालीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसी फिल्मी हस्तियों से वोटरों को बढ़चढ़ कर वोट करने की अपील की गई है

तमाम बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर
इस चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण समेत पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार, छगन भुजबल जैसे कई कद्दावर नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है. सीएम देवेंद्र फडणनवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सूबे में एक से एक कद्दावर नेताओं की इस चुनाव में किस्मत दांव पर है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार का महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट पर किस्मत दांव पर है. राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल पुणे जिले की कोथरुड विधानसभा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे बीड जिले की परली विधानसभा सीट प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल येवला विधानसभा सीट, महाराष्ट्र के गृहनिर्माण मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल अहमदनगर जिले की शिर्डी विधानसभा सीट, लोकनिर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई से सटे थाणे जिले की कोपरी पाचपखाडी विधानसभा सीट पर किस्मत तय होगी.

सुरक्षा व्यवस्था है कड़ी
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए आज वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी. चुनाव के लिए 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ की 22 कंपनियां, एसआरपीएफ की 12 कंपनियां और होमगार्ड के 2700 जवान तैनात किए गए हैं. चुनाव के लिए 9894 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव में 6 लाख 50 हजार अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. महाराष्ट्र के दूरदराज से लेकर शहरी इलाकों में 2778 पोलिंग बूथ को अलग-अलग कारणों से संवेदनशील घोषित किया गया है. मुंबई पुलिस चुनाव पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल करेगी.

कौन कहां डालेगा वोट
– महाराषट्र के सीएम देवेंद्र फडणनवीस गृहनगर नागपुर में वोट डालेंगे
– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नागपुर में मतदान करेगें
– शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे समेत ठाकरे परिवार मुंबई पश्चिमी उपनगर बांद्रा के कलानगर इलाके में अपने-अपने वोट डालेंगे
– एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार दक्षिण मुंबई के ताडदेव इलाके में वोट करेंगे
– एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे मुंबई के दादर में वोट डालेंगे
– पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवसेना नेता मनोहर जोशी मुंबई के दादर में वोट डालेंगे
– मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगलप्रसाद लोढा दक्षिण मुंबई में मलबार हिल्स में वोट डालेंगे
– फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन जुहू इलाके में वोट डालेंगे
– फिल्मी सितारे सलमान खान और शाहरुख खान मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा में वोट करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *