ग्वालियर : मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड .. अब तक कुल 81 अस्पतालों को नोटिस जारी
22 और अस्पतालों को नोटिस भेजे ..मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन रही जारी, अब तक कुल 81 अस्पतालों को नोटिस जारी …
ग्वालियर जिले के अस्पतालों पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को 22 अस्पतालों को नोटिस जारी किए, जबकि गुरुवार को 59 अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया था। इस तरह अब तक कुल 81 अस्पतालों को नोटिस जारी किया जा चुका है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्वालियर के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सेंगर ने बताया कि कुल 22 में से 19 अस्पताल ऐसे हैं जिन्हें रद्द नोटिस (पंजीयन समाप्त या बंद करने) जारी किए गए हैं। वहीं तीन अस्पताल ऐसे भी हैं, बंद करने को नोटिस जारी किया गया है।
जानिए… इन अस्पतालों में क्या-क्या कमियां हैं
- कुछ अस्पतालों के पास कंसेंट टू एस्टेब्लिशमेंट (सीटीई) ही नहीं है।
- कुछ अस्पतालों के पास सीटीई है, लेकिन कंसेंट टू आपरेट (सीटीओ) नहीं है।
- कुछ अस्पतालों के पास सीटीओ है, लेकिन एक्सपायर हो गया है।
- कुछ अस्पतालों के पास बोर्ड से पंजीयन है, लेकिन निजी एजेंसी (इंसीनरेटर) से बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण (डिस्पोजल) नहीं करा रहे।
आगे क्या:
गली-मोहल्लों में खुले अस्पतालों पर लगेगा ताला: शुरुआती दो दिनों में 35 फीसदी अस्पताल वे हैं, जो नर्सिंग कॉलेज से संबद्ध हैं। आने वाले दिनों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई कर सकता है, जो गली मोहल्लों में खुले हुए हैं।
नोटिस (पंजीयन रद्द करने के लिए)
एसआर मेमोरियल हॉस्पिटल (गुप्तेश्वर मंदिर के पास), मानसरोवर केयर हॉस्पिटल (सात नंबर चौराहा), स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल (गुड़ा-गुढ़ी का नाका), बीएमजी हॉस्पिटल (सिरोल रोड), रामराजा हॉस्पिटल (कैलाश नगर), एसआर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (संकटमोटन नगर), एसकेएस हॉस्पिटल (गोविंदपुरी), आशादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल (मोतीझील), वंदे मातरम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (ग्राम बरौआ), वेदांत हॉस्पिटल (एबी रोड), सिटी हॉस्पिटल (शिवपुरी लिंक रोड), श्रीराम हॉस्पिटल (शिवपुरी लिंक रोड), आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (मकोड़ा), सहारा हॉस्पिटल (सिटी सेंटर, महलगांव), सांई श्रृद्धा हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर सेंटर (ग्राम धनेली, मुरार), प्राइम केयर एंड क्योर हॉस्पिटल (पनिहार), एडीएस नर्सिंग होम (पिपरौली), नेचर हॉस्पिटल (पिपरौली रोड), शिवम हॉस्पिटल (सिकरोदा) बंद करने के लिए नोटिस… पल्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (शालूपुरा), आरोग्यम हॉस्पिटल (टेकनपुर रोड), लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च (कोटेश्वर कॉलोनी)