दबोह में नकली दूध का केमिकल पकड़ा ! अफसर एक ही डेयरी पर कार्रवाई कर लौटे …
दबोह में नकली दूध का केमिकल पकड़ा:डेयरी मालिक सांची को करता था दूध सप्लाई, अफसर एक ही डेयरी पर कार्रवाई कर लौटे
भिंड के दबोह में बीती शाम एक दूध डेयरी को निशाना बनाते हुए छापामार कार्रवाई की गई। यहां फूड सेफ्टी अफसरों ने डेयरी से नकली दूध बनाने वाला केमिकल पकड़ा। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये डेयरी मालिक सांची डेयरी को बड़ी तादाद में दूध सप्लाई करता था। सप्लाई दूध की गुणवत्ता भी निम्न बताई जा रही है। इसके बाद भी फूड सेफ्टी अफसर दूसरी डेयरियों की जांच करे बगैर वापस भिंड लौट आए।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के मुताबिक दबोह कस्बे के वार्ड क्रमांक 13 में भारत सिंह यादव के मकान में नकली दूध तैयार होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां फूड सेफ्टी अफसर अवनीश कुमार गुप्ता, रेखा सोनी और रीना बंसल ने छापामार कार्रवाई की।इस कार्रवाई के दौरान टीम को मकान के अंदर 16 किग्रा माल्टो पाउडर( दूध बनाने वाला केमिकल), 69 किग्रा घी और 24 किग्रा मक्खन मिला।
फूड सेफ्टी अफसरों ने यहां जांच के नमूने लिए। जांच में अफसरों को पता चला कि डेयरी से दूध सांची डेयरी के लिए सप्लाई किया जाता है। माल्टो केमिकल पकड़े जाने की सूचना सांची डेयरी के अफसरों को दी गई। विभागीय अफसरों द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि सांची डेयरी में सप्लाई दूध की गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई गई।
आसपास की डेयरी पर नहीं पहुंची टीम
दबोह में एक डेयरी पर माल्टो केमिकल मिलने और सप्लाई दूध की गुणवत्ता ठीक न होने पर भी क्षेत्र की डेयरियों पर फूड सेफ्टी अफसर नहीं पहुंचे। जबकि इस क्षेत्र से बड़ी तादाद में मिलावटी दूध सांची डेयरी में सप्लाई होता आ रहा है। यहां से फूड सेफ्टी अफसर आलमपुर में चले गये जहां उन्होंने हल्दी धनिया पाउडर के नमूने लिए।