भोपाल। चौबीस घंटे में दो लाख के वाहन चोरी ?
चौबीस घंटे में दो लाख के वाहन चोरी, पुलिस सुराग तलाशने में जुटी
पुलिस आयुक्त ने जल्द से जल्द वाहन चोरी की वारदात के राजफाश करने के निर्देश दिए। चोरी के लिए बदनाम स्थानों को चिन्हित करने के लिए कहा।
- ऐशबाग, गांधीनगर, गोविंदपुरा, पिपलानी, कोहेफिजा और कोलार क्षेत्र में हो रहीं ज्यादा वाहन चोरियां।
- इस साल सात सौ से ज्यादा वाहन चोरी हो चुके हैं।
- पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली हे कि सीहोर के वाहन चोर शहर में आकर वारदात कर रहे हैं।
भोपाल। राजधानी में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार वाहन चोरी की वारदात हो रही हैं। हालत यह है कि इसी साल सात सौ से ज्यादा वाहन चोरी हो चुके हैं। इनमें दो वाहन चोर गिरोहों के अलावा पुलिस कोई बड़ा राजफाश नहीं कर पाई है। पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि जिन स्थानों पर वाहन चोरी हुए हैं, उन स्थानों को चिह्नित कर चौकसी बढ़ाएं और आरोपित को तुरंत गिरफ्तार करें। हम बता दें कि पिछले 24 घंटे में सात थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातें सामने आई हैं। इसमें करीब दो लाख के वाहन चोरी हुए हैं, लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
सीहोर के बदमाशों द्वारा वाहन चोरी का शक …
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें वाहन चोरों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली हे कि सीहोर के वाहन चोर शहर में आकर वारदात कर रहे हैं। वह वाहन चोरी की वारदात करने के बाद वापस चले जाते हैं। कुछ दिन बाद जब मामला ठंडा हो जाता है, तो वह फिर चोरी करने आते हैं।
इन थाना क्षेत्रों में ज्यादा चोरियां
ऐशबाग, गांधीनगर, गोविंदपुरा, पिपलानी, कोहेफिजा और कोलार में पिछले आठ माह में लगातार वाहन चोरी की वारदात हुई है। 24 घंटे में दो लाख के दो पहिया वाहन चोरी की एफआइआर इन थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई। इन चोरी की वारदात के बाद एक बार फिर वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर, वाहन चोरी की वारदात के बाद सातों थानों के प्रभारियों से पुलिस उपायुक्त ने जबाव तलब कर लिए हैं।