इंदौर : सड़क पर हो रहे कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी !
स्मार्ट सिटी अवार्ड से व्यापारियों को मिला हौंसला, अधिकारियों ने कहा नहीं होने देंगे कब्जे
कचरा शुल्क नहीं जमा करने वाले व्यापारियों की दुकानें भी हुई सील।
इंदौर, देश की स्मार्ट सिटी में नंबर वन बनने के साथ ही मध्य क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों को भी हौंसला मिलता दिख रहा है। राजबाड़ा व आसपास के बाजारों के व्यापारी संगठनों को अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में सड़क और फुटपाथ पर कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे। स्मार्ट सिटी में अव्वल बनने के जश्न के दौरान व्यापारी उसमें शामिल हुए और अधिकारियों से आश्वासन भी ले लिया।
राजबाड़ा क्षेत्र के 13 व्यापारी संगठन बीते दिनों से क्षेत्र में हो रहे कब्जे और फुटपाथ माफियाओं द्वारा सड़क रोक कर लगवाई जा रही दुकानों के खिलाफ आंदोलनरत है। व्यापारियों ने काम बंद करने से लेकर हड़ताल तक पर जाने की चेतावनी भी दे दी थी। इस बीच सप्ताहभर से निगम ने कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि कुछ जनप्रतिनिधियों के रेहड़ी-पटरी वालों के समर्थन में आने की संभावना से व्यापारी डरे हुए थे।