ग्वालियर : गड्ढों को हादसे का इंतजार, चुप्पी साधे जिम्मेदार !
गड्ढों को हादसे का इंतजार, चुप्पी साधे जिम्मेदार
शहर की सड़कों की हालत अब भी बदहाल है , हालत है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। उस पर भी शुक्रवार को हुई बारिश ने शहर की सडकों की पोल खोल दी ।
ग्वालियर. । शहर की सड़कों की हालत अब भी बदहाल है , हालत है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। उस पर भी शुक्रवार को हुई बारिश ने शहर की सडकों की पोल खोल दी । शहर की मुख्य सड़कों पर जिस तरह के गहरे गड्ढे मौजूद है, उन्हें देखकर लगता है मानो किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहे हैं, वहीं इन गड्ढों को भरवाना तो दूर की बात है नगर निगम के अधिकारी तो पूरी तरह से आंखें मूदे-चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। एेसा नहीं है कि गड्ढों के कारण कोई हादसा हुआ नहीं है , आए दिन लोग इन गड्ढों से चोटिल हो रहे हैं ।वहीं आवासीय क्षेत्रवासी हों या व्यवसायी निगम को शिकायतें देने से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक सब हतकंडे अपना चुके हैं लेकिन सड़क के गड्ढे हैं कि भरने का नाम ही नहीं ले रहे । नगर निगम के अधिकारियों का यह लापरवाह रवैया जाने किस बडे हादसे के बाद बदलेगा , जाने किसी अनहोनी के इंतजार में बैठा है नगर निगम ।
अंधेरे में होते हैं हादसे
शहर के कई इलाके रात होते ही अंधेरे में डूब जाते हैं। न स्ट्रीट लाइट होती है न अन्य कोई प्रकाश का साधन । अब इस पर सड़को के गड्ढे कितने गहरे हैं किसी को कोई अंदाजा नहीं होता है। फिर जब सड़कों पर तेजी से आ रहे वाहन इस गड्ढे में गिरते हैं तो वाहन चालक काे अच्छी खासी चोटें आती हैं ।
जलभराव में छिप जाते हैं गड्ढे
कई जगह ऐसी हैं शहर मे जहां थोडी सी बारिश होने पर ही ऐसे पानी भर जाता है जैसे घंटों से पानी बरस रहा हो । जब इन जगहों पर पानी भर जाता है और वहीं सडकों पर गहरे गड्ढे भी होते हैं तो लोगों को पता ही नही चलता कहां सड़क है और कहां गड्ढा । ऐसे में लोग गिरते हैं और गंभीर रूप से घायल होते जाते हैं।