कमलनाथ सरकार की आरक्षण नीति के खिलाफ आज भोपाल में रैली करेगी सपाक्स पार्टी
भोपाल: कमलनाथ सरकार ने हाल ही में मध्य प्रदेश के निजी सेक्टर में भी आरक्षण प्रक्रिया को लागू करने का आदेश जारी किया था. वहीं, अब इस आदेश का विरोध शुरू हो गया है. बीते साल विधानसभा चुनावों से पहले बनी सपाक्स पार्टी इस मामले में कमलनाथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. सपाक्स पार्टी ने मंगलवार को हलालपुरा बस स्टैंड से बिट्टन मार्केट तक रैली निकालकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली निकालने का निर्णय लिया है.
सपाक्स प्रदेश में लागू एट्रोसिटी एक्ट और MSME प्रोत्साहन योजना में आरक्षण का भी विरोध करेगी. पार्टी अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी की स्थापना आरक्षण (Reservation) को खत्म करने के लिए की गई थी. एट्रोसिटी एक्ट (Atrocity Act) को लेकर सरकारों का रवैया तानाशाहपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ सपाक्स पार्टी रैली निकालकर भोपाल में लोगों से समर्थन की अपील करेगी. आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया था.