टॉप-10 खराब श्रेणी में शामिल नोएडा एसीपी-3 जोन ?

टॉप-10 खराब श्रेणी में शामिल नोएडा एसीपी-3 जोन …
यहां बढ़ा क्राइम ग्राफ, इसके इतर दो बड़े इवेंट कराने पर नोएडा पुलिस को मिली थी वाहवाही

नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय

यूपी का कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टॉप-10 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले क्षेत्राधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त की एक सूची जारी की। इस टॉप-10 सूची में नोएडा कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त-3 नोएडा का नाम भी शामिल है। शहर वासियों की माने तो नोएडा को गुड पुलसिंग की श्रेणी में रखा गया है।

वहीं दो बड़े इवेंट कराने के बाद सीएम ने खुद पुलिस आयुक्त की तारीफ की। इसके इतर नोएडा के इस क्षेत्र में क्राइम ग्राफ बढ़ा। इस पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस सूची के जारी होने के साथ ही पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना भी लगभग तय माना जा रहा है।

नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त-3 के क्षेत्र में तीन थाने है। पहला सेक्टर-49 दूसरा थाना सेक्टर-113 और तीसरा एक्सप्रेस वे थाना है। पहले बात करते है थाना सेक्टर-113 की है। नोएडा की अधिकांश हाइराइज सोसाइटी इसी थाना क्षेत्र में आती है। वाद विवाद के स्थिति से लेकर मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटना यहां बढ़ी है। हाल ही में थाना सेक्टर-113 पूर्व प्रभारी पर रिश्वत का आरोप लगा था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्शन लिया गया।

थाना एक्सप्रेस वे का एरिया डूब क्षेत्र का है। यमुना के डूब क्षेत्र में हजारों की संख्या में अवैध फार्म हाउस बने है। इनका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। बाढ़ के दिनों में यहां कई दिनों तक रेस्क्यू आपरेशन चलाना पड़ा। हालांकि इसके पहले इस क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित बार और कसिनो तक को नोएडा पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद भी यहां जमकर व्यवसायिक काम किए जा रहे है।

इस पूरे क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई घटनाएं

  • 16 जून सेक्टर-78 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसायटी की शिल्पी सिंह से मोबाइल फोन लूटा।
  • 22 जून सेक्टर-73 सनब्राइड अपार्टमेंट के दीपक कुमार की पत्नी से सोने की चेन लूटी।
  • 30 जून सेक्टर-76 के अनमोल मित्तल से क्रेटा गाड़ी, नगदी और जेवरात लूटे।
  • 20 जुलाई सेक्टर-113 के फ्यूटैक गेटवे की राधा ज्ञवाली से मोबाइल फाेन लूटा।
  • 20 जुलाई सेक्टर-20 के निखिल कपूर बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा।
  • 31 जुलाई सेक्टर-120 के गौरव पालीवाल से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा।
  • 05 अगस्त सेक्टर-76 आम्रपाली सिलीकान सिटी की नादिया अहमद से बदमाशों ने मोबाइल लूटा।
  • 06 अगस्त सेक्टर-119 के आदित्य आनंद से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *