गुर्जर समाज का महाउपद्रव. …
गुर्जर समाज का महाउपद्रव….उपद्रव करने के लिए मास्टर माइंड को बाहरी राज्यों से मिली फंडिंग, मकरंद व विशंभर पकड़े, रासुका की भी कार्रवाई
दो दिन पूर्व हुए गुर्जर समाज के कार्यक्रम में शहर में उपद्रव कराने के लिए मास्टर माइंड आरोपियों को दूसरे राज्यों से फंडिंग की गई थी। पुलिस को ऐसे संकेत मिले है कि इस फंडिंग से भड़काऊ बयान देने वाले आरोपियों ने लक्जरी चार पहिया वाहन व जमीन भी खरीद ली है।
सूत्रों का कहना है कि बाहरी राज्यों की फंडिंग के कारण ही दूसरे समाज के मकरंद बौद्ध व रूपेश यादव को उनके अपराधी प्रवृत्ति के साथियों के साथ शामिल किया गया था। मकरंद पूर्व में भी उपद्रव के मामले में आरोपी रहा है। पुलिस ने मकरंद व विशंभर सिंह कटोरिया को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर पूर्व में प्रकरण दर्ज हैं। एक महिला आरोपी हर्षिता सिंह को पुलिस ने बाउंडओवर कर छोड़ दिया।
कार्यक्रम की मंजूरी हर्षिता के नाम पर ही ली गई थी। पकड़े गए आरोपी विशंभर पर रासुका की कार्रवाई भी की गई है, अन्य आरोपियों पर भी रासुका की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। शहर में उपद्रव करने के मामले में पुलिस की तीन टीमें पड़ताल में लगी हैं। इस पड़ताल में यह तथ्य सामने आए हैं कि गुर्जर समाज के दूसरे राज्यों के प्रभावी लोगों ने मिहिर भोज विवाद को भड़काने के लिए ग्वालियर के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को आर्थिक मदद मुहैया कराई थी।
इस मदद से उपद्रव कराने के अनुभवी इन अपराधी प्रवृत्ति के आरोपियों ने अपने अपराधी साथियों को एकत्र कर कार्यक्रम में एकत्र हुई भीड़ को भड़का कर उपद्रव कराया। अब पुलिस की टीमें इन आरोपियों को शिनाख्त कर चिह्नित कर रही हैं। उपद्रव में कुछ फरार आरोपी अब राजनीतिक संरक्षण में गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
घटना के बाद भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर एफआईआर
गुर्जर समाज के उपद्रव के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपियों पर क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर लिया। इन पोस्ट में ग्वालियर बंद कराने, ज्ञापन लेने न आने पर पुलिस प्रशासन को सबक सिखाने, आंदोलन जारी रखने, सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगी टीन शेड हटा देने सहित अभद्र भाषा में भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।
इन पोस्ट को डालने वाले विक्की गुर्जर, बौहरे मावई, कौशल मावई, अजय गुर्जर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं उपद्रव के मामले में पुलिस की साइबर टीम सहित अलग-अलग टीमें जांच व धरपकड़ कर रहीं हैं। इस उपद्रव में शहर के बाहर के लोगों का षडयंत्र होने का संदेह है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विधायक राकेश मावई बोले- मुझे झूठा फंसाया गया, मेरे पास इसके सुबूत हैं
कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने एसएसपी राजेश सिंह चंदेल को दिए पत्र में कहा कि शहर में उपद्रव कराने वालों में मुझे झूठा फंसाया गया है। मैं इसके सीसीटीवी फुटेज के रूप में सुबूत दे सकता हूं। वहीं एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि वे इसकी जांच करेंगे।
एसएसपी से मिले क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि, कहा – आरोपियों की संपत्ति तोड़ी जाएं
गुर्जर समाज के सम्मेलन के दौरान समाज के लोगों द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मुलाकात की। उन्होंने मांग की कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्तियों को तोड़ने की कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल में ब्राह्मण व वैश्य समाज के प्रतिनिधि भी शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल में क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजीनियर राजेंद्र सिंह भदौरिया, महेश मुदगल, रामबाबू कटारे आदि मौजूद थे।