पर्रांचय रेत खदान पर छापमारी ….. 2 डंपर रफूचक्कर, 12 पर हुई FIR

पर्रांचय रेत खदान पर छापमारी के बाद…:खनिज अफसर नापतोल में उलझे, 2 डंपर रफूचक्कर, 12 पर हुई FIR

भिंड की पर्रांचय रेत खदान पर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में सीधे तौर पर खनिज अफसर लापरवाह दिखे। इस मामले को दो दिन बीतने के बाद खनिज अफसर नातपौल के गणित उलझे है। इधर लहार थाना पुलिस ने 12 एफआईआर की गई है। इन सबके बीच दो डंपर रफूचक्कर होने की कहानी सामने आई है।

उल्लेखनीय है कि खनिज विभाग में रेत माफियाओं की गहरी पैठ है। यही कारण है कि रेत माफिया दिन-रात रेत की बंद खदानों पर खुले आम उत्खनन कर रहे है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की पर्रांचय रेत खदान पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आधा सैंकडा पुलिस बल के साथ कलेक्टर व एसपी ने छापामारा था। इस कार्रवाई में एक जेसीबी समेत दो दर्जन डंपर पकड़े थे।

छापामार कार्रवाई के बाद सभी वाहनों की घेराबंदी कर माइनिंग अफसर दिनेश डुडवे और उनकी टीम को बुलाया गया। इसके बाद वाहनों से माइनिंग रॉयल्टी चेक कर इन वाहनों को पुलिस के सुपुर्द किए जाने की कार्रवाई की जाने थी। इन वाहनों को मौके पर सुपुर्दगी न करके लहार थाने में भेजा गया। विभागीय सूत्रों की बात माने तो इस कार्रवाई के दौरान माइनिंग डिर्पाटमेंट व पुलिस जवानों के ढिलमुल रवैए का फायदा दो डंपर चालकों ने उठाया। वे रातों-रात लहार के महाराणा प्रताप चौराहे से वाहन समेत भागने में सफल हुए। इस बात की खबर पुलिस व माइनिंग अफसर को है। परंतु सभी चुप्पी साधे हुए हैं।

रॉयल्टी न होने पर हुई एफआईआर

लहार थाना पुलिस ने 12 वाहनों पर एफआईआर दर्ज की है। इन वाहन चालकों पर रॉयल्टी रसीद नहीं थी और ना ही रॉयल्टी टोकन लिया था। इन डंपरों में तीन चालक व 8 डंपर के चालक अज्ञात दर्शाए है। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने वाले डंपरों में आरजे-11जीबी 9780, यूपी 75 बीटी 6069, एमपी 04 एचई 5580, आरजे जीसी 3027, यूपी 75 बीटी 7199, यूपी 75 बीटी 6276, एमपी 06 एचबी 4821, आरजे 11 जीबी 6314 (इसके अलावा चार अन्य वाहनों पर नंबर दर्ज नहीं थे) शामिल है। बताया गया है कि माइनिंग विभाग द्वारा खाली डंपर, जेसीबी व बिना रॉयल्टी समेत 23 वाहनों के खिलाफ केस तैयार कर रहा है।

मैं लेट पहुंचा था

इस पूरे मामले में खनिज अफसर दिनेश डुडवे का कहना है कि मैं कार्रवाई में लेट पहुंचा था। प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने कई डंपरों को लहार भेज दिया था। मैंने मौके पर 16 डंपर व एक जेसीबी मिली थी। इसके बाद मैंने लहार जाकर देखा तो वहां पर भी छह सात खड़े थे। यद्पि कोई चालक डंपर समेत भाग गया तो मुझे जानकारी नहीं है। इधर लहार थाना प्रभारी वरूण तिवारी का कहना है कि माइनिंग विभाग की सुपुर्द में डंपर खड़े कराए गए थे।

…………………………………………………………………………….

अवैध रेत उत्खनन पर कलेक्टर की कार्रवाई …देर रात पर्रायच रेत खदान पर छापा मारकर 26 डंपर और एक जेसीबी की जब्त

भिण्ड कलेक्टर और एसपी ने बीती रात भारी पुलिस बल के साथ लहार क्षेत्र की पर्रायच रेत खदान पर छापा मारकर रेत से भरे हुए 26 डंपर, एक जेसीबी जब्त कर कुछ वाहन चालकों पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भिण्ड कलेक्टर डॉ.संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने देर रात भारी पुलिस बल के साथ पर्रायच रेत खदान पर अचानक छापा मारकर वहां रेत से भरे हुये खड़े 26 डंपर और आगे अंधेरे में छिपाकर रखी एक जेसीबी मशीन को भी जब्त कर लिया। कलेक्टर-एसपी के पर्रायच रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करने की सूचना मिलते ही माइनिंग विभाग की टीम तत्काल ही पर्रायच रेत खदान पर कार्रवाई के लिए पहुंच गई।

नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र में ही चल रहा रेत उत्खनन का खेल

पर्रायच रेत खदान मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आती है। उनके विधानसभा क्षेत्र के ही पर्रायच के अलावा अजनार और असवार में भी रेत उत्खनन का चल रहा है,पूरे प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन पर लगातार प्रदेश सरकार को घेरने वाले नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है।

ट्रकों-ड़परों से नंबर गायब

खदान पर पकड़े गये 26 ट्रकों एवं डंपरों में अधिकांश से नंबर प्लेट गायब पाई गई। कुछ पर नंबर प्लेट के ऊपर पेंट करके नंबर छिपाए गए थे ताकि उनके मालिक का नाम उजागर न हो सके। कलेक्टर-एसपी के लगातार अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करने से माइनिंग विभाग की भूमिका संदेह के घेरे में नजर आ रही है।

ये अधिकारी रहे मौजूद
पर्रायच रेत खदान पर कार्रवाई के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी मनीष खत्री के अलावा ASP संजीव पाठक, लहार SDM नवनीत शर्मा, गोहद SDM अंकुर रवि गुप्ता, लहार SDOP रविन्द्र बिलवाल, गोहद SDOP सौरभ कुमार, मेहगांव SDOP दीपक तोमर, लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी, मिहोना थाना प्रभारी राजेश सातनकर के अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित लगभग दस पुलिस थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *