कांग्रेस ने बुंदेलखंड 18, महाकौशल 23 और ग्वालियर चंबल की 26 सीट घोषित की !
कांग्रेस ने बुंदेलखंड 18, महाकौशल 23 और ग्वालियर चंबल की 26 सीट घोषित की, यहां-यहां सामने आए नाम
ग्वालियर चंबल
ग्वालियर चंबल की 34 में से 26 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का नाम एलान कर दिया है। पहली सूची में श्योपुर, विजयपुर सबलगढ़, जोरा,अटेर, लहार, मेहगांव ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, सेवड़ा, भांडेर, दतिया, करेरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, बमोरी, चाचौड़ा, राघौगढ़, अशोक नगर, चंदेरी और मुंगावली शीट शामिल है।
बुंदलेखंड
इधर, बुंदेलखंड की 26 सीट में कांग्रेस ने 18 सीट पर नाम घोषित किए गए। इनमें सुरखी, देवरी, नरियावली, बंडा, टीकमगढ़, जतारा पृथ्वीपुर, खड़गपुर, महाराजपुर, चंदला, राजनगर, छतरपुर, बिजावर, मलहरा, पथरिया, जबेरा, हटा, पवई और गुन्नौर सीट शामिल है।
महाकौशल
कांग्रेस ने यहां 38 में से 23 सीट घोषित कर की हैं। इनमें बरवाड़ा, पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, सिहोरा, शाहपुरा, डिंडोरी, बिछिया, बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, कटंगी, बरघाट, सिवनी, केवलारी, लखनादौन, गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा और छिंदवाड़ा सीट शामिल है।
फैक्ट फाइल
- 50 साल से कम आयु के टिकट दिए 65
- महिलाओं को टिकट दिए 19
- जनरल कैटेगरी से टिकट दिए 47
- मुस्लिम को टिकट दिया एक
- ओबीसी को टिकट दिए 39
- एससी टिकट दिए 22
- एसटी टिकट दिए 30