नोएडा : प्राधिकरण आएगी स्थानीय निधि लेखा परीक्षा की टीम !

प्राधिकरण आएगी स्थानीय निधि लेखा परीक्षा की टीम
यही पर करेगी 900 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता की जांच, अधिकारियों की खुलेगी पोल

ताकि इन घोटालों व अनियमितता में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों जिन्होंने प्राधिकरण में जमकर मुनाफाखोरी की उनके नाम सामने लाए जा सके। दरअसल, स्थानीय लोकल ऑडिट की ओर से कई बार प्राधिकरण अधिकारियों को लखनऊ बुलाया गया। आधे अधूरे दस्तावेज होने से उन्हें जांच करने में दिक्कत हो रही थी। बताया गया कि अब स्थानीय ऑडिट टीम प्राधिकरण में ही अपना डेरा जमाएगी। बता दे इससे पहले सीएजी की टीम नोएडा प्राधिकरण में काफी लंबे समय तक फाइलों का ऑडिट किया।

बता दे 2017 में सत्ता बदलने के बाद शासन ने नोएडा प्राधिकरण में व्याप्त वित्तीय अनियमितताएं की जांच के लिए सीएजी को कहा था। उन्होंने करीब एक साल तक प्राधिकरण में जांच की और 400 पेज की एक रिपोर्ट तैयार की। जिसमें 30 हजार करोड़ रुपए के वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई थी। हालांकि जांच रिपोर्ट शासन को सौंपने के बाद भी इस पर एक्शन नहीं लिया गया।

इनमें से कई फाइलों के जवाब का इंतजार अब भी है। इसके बाद 2018-19 में ही स्थानीय निधि लेखा परीक्षा ने भी नोएडा प्राधिकरण के चार साल के फाइलों की जांच की। जिसमें करीब 900 करोड़ रुपए बड़ी गड़बड़ी सामने आई। ये रिपोर्ट मंगलवार को विधानसभा में पेश की गई। कयास लगाए जा रहे है कि इस रिपोर्ट पर बड़ा एक्शन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *