AAP: दिल्ली शराब घोटाले में ‘आप’ पर कसेगा शिकंजा! क्या किसी पार्टी को बनाया जा सकता है आरोपी?
AAP: दिल्ली शराब घोटाले में ‘आप’ पर कसेगा शिकंजा! क्या किसी पार्टी को बनाया जा सकता है आरोपी? जानें कानून
सीबीआई और ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में आप को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस विषय पर अमर उजाला ने कानून विशेषज्ञ और सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप्ता से बात की। आइये मामले को बारीकी से समझते हैं…
ऐसे में सवाल उठता है कि किसी राजनीतिक दल को आरोपी बनाए जाने की चर्चा क्यों हो रही है? इससे पहले क्या हुआ था? आखिर सियासी संगठन को आरोपी बनाए जाने के नियम क्या कहते हैं? समझते हैं..