बीजेपी / कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन जमा !
बीडी शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन कराए जमा:कांग्रेस प्रत्याशी चौ.राकेश सिंह, हेमंत ने भरा फार्म, लहार के बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी एक साथ पहुंचे
नामांकन भरने एक साथ पहुंचे दोनों नेता
भिंड कलेक्ट्रेट पर लहार एसडीएम नवनीत शर्मा के कार्यालय में लहार विधानसभा से कांग्रेस व बीजेपी के प्रत्याशी एक साथ नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे। दोनों प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में बारी-बारी से फार्म जमा किया। लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जब वे कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फार्म जमा कर रहे थे, तभी बीजेपी के उम्मीदवार अम्बरीष शर्मा भी अपना फार्म जमा करने आ गए। फार्म जमा किए जाने की कानूनी कार्रवाई पूरी एक साथ दोनों नेता ने की। पहले डॉ गोविंद सिंह का फार्म जमा हुआ। उसके पांच मिनट बाद बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा ने फार्म भरा।
इधर, अटेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, मेहगांव विधानसभा से राकेश शुक्ला ने भी नामांकन भरा। इधर, गोहद विधानसभा से लालसिंह आर्य ने भी फार्म भरा।
चौधरी राकेश सिंह ने की नुक्कड़ सभा
भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी अपना नामांकन जमा करने के लिए भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। वे खंडा रोड से भारी संख्या में समर्थकों के साथ आए और नामांकन जमा करने के बाद नुक्कड़ सभा को लहार चुंगी पर की। यहां उन्होंने सीधे बीजेपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला बोला। उन्होंने कहाकि प्रदेश के घोषणा वीर सीएम ने कई जगह झूठे शिलान्याश किए। अब जनता उन्हें आखिरी नारियल 17 नवंबर को वोट के माध्यम से सौंपते हुए विदा करेगी।