मध्य प्रदेश में बागियों ने बढ़ाई टेंशन ! मनाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस ….
मध्य प्रदेश में बागियों ने बढ़ाई टेंशन, नाराज नेताओं को मनाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के बीच बौखलाहट भी बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टियां अब अपने नाराज नेताओं को मनाने में जुटी हुई हैं ताकि उनको चुनाव में कोई नुकसान ने उठाना पड़े.
मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. दूसरी तरफ अब बागियों ने कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. दोनों ही पार्टियों में जिसे टिकट नहीं मिला या जिसका टिकट कटा वो अपना नामांकन दाखिल कर चुका है. मगर अब कांग्रेस और बीजेपी के नेता उन्हें मनाने में जुटे है. कोशिश है की 2 नवंबर तक ये अपना नामांकन वापिस ले लें.
दूसरी तरफ कांग्रेस में रूठों को मनाने की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह और सुरजेवाला को दी गई है. दोनों ही नेता लगातार बागी नेताओं से बातचीत कर रहे है. उनकी पूरी कोशिश है की 2 नवंबर तक ये नेता अपना नामांकन वापिस ले ले. इन बागी नेताओं से भी कहा जा रहा है की कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें उचित पद दिया जाएगा.
पूर्व मंत्री के बेटे ने भी भरा है निर्दलीय पर्चा
बागी नेताओं की बात करें तो बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्ष चौहान बुरहानपुर से निर्दलीय मैदान में हैं. वहीं, मुरैना में बीजेपी छोड़ बसपा में जाने वाले बीजेपी सरकार में पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
बागियों में पूर्व मंत्री मोती कश्यप भी
बड़वारा में बीजेपी के बडे बागियों में पांच बार के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री मोती कश्यप भी शामिल हैं. 2018 के चुनाव में वे कटनी जिले की बड़वारा सीट से हार गए थे, तो पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया था. अब निर्दलीय पर्चा भरा है. जबलपुर उत्तर-मध्य कमलेश अग्रवाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के हैं, लेकिन उत्तर-मध्य सीट से निर्दलीय पर्चा भर दिया है.
कौन कहां से भरा पर्चा?
- कांग्रेस की पूर्व मंत्री कौशल्या गौंटिया ने सिहोरा से निर्दलीय नामांकन भर दिया है.
- गोंगपा छोड़ कांग्रेस में आए डॉ. संजीव बरकड़े ने भी सिहोरा से पर्चा भरा है.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवान दास चौधरी ने हटा सीट से निर्दलीय पर्चा भरा है.
- पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष कमलेश्वर देवलिया, कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष नंद राम कुशवाहा भी निवाड़ी सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं.
- बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी ने श्योपुर से बहुजन समाज पार्टी से नामांकन भरा है.
- कांग्रेस जिला महामंत्री दुर्गेश नंदिनी और कांग्रेस के एक अन्य नेता अय्यूब कुरैशी ने निर्दलीय फॉर्म भरा है.
- भाजपा विधायक पंचूलाल प्रजापति की पत्नी पूर्व विधायक पन्ना बाई ने मनगवां से निर्दलीय पर्चा भरा है.
- वन विकास निगम अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने जोबट सीट से निर्दलीय नामांकन भरा है.
- बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी नीना वर्मा के पति और वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम वर्मा ने धार से नामांकन किया है.
- बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी संतोष राठौर ने धाता से निर्दलीय पर्चा भरा है.
- दूसरी ओर पर्यटन निगम उपाध्यक्ष नरेंद्र तोमर के पुत्र शिवेंद्र भी चुनाव मैदान में उतरे हैं.