मुरैना जिले में अब 79 प्रत्याशी मैदान में !
मुरैना जिले में अब 79 प्रत्याशी मैदान में:नामांकन वापसी के बाद केवल तीन उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस
मुरैना विधानसभा
मुरैना विधानसभा में मुख्य रुप से मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना तथा कांग्रेस के दिनेश गुर्जर के बीच हैं, लेकिन जब से भाजपा से बागी राकेश रुस्तम सिंह ने बसपा से टिकट लेकर मैदान में मोर्चा सम्हाला है दोनों प्रत्याशियों को समीकरण बुरी तरह गड़बड़ा गया है तथा अब तो यहां तक कहा जाने लगा है कि कहीं राकेश रुस्तम सिंह बाजी न मार जाएं।
अब इनमें है सीधा मुकाबला
1-रघुराज कंषाना-भाजपा
2-दिनेश गुर्जर-कांग्रेस
3-राकेश रुस्तम सिंह-बसपा
4-रमेश उपाध्याय-आम आदमी पार्टी
5-राजेन्द्र अग्रवाल-निर्दलीय
6-मनोज-निर्दलीय
7- शशी कुमार पचौरी-आज समाज पार्टी
8-राकेश कुशवाह तालपुरा वाले-समाजवादी पार्टी
9-सागर पाठक-निर्दलीय
10-अनूप सिकरवार-निर्दलीय
11-राकेश-निर्दलीय
12-चित्रलेखा कुशवाह-जय अधिकार पार्टी
13- भारत सिंह- निर्दलीय
14-भागीरथ सिंह राठौर-परिवर्तन समाज पार्टी
15-जितेन्द्र-निर्दलीय
16-सुनील सिंह-निर्दलीय
17-रामसुन्दर-निर्दलीय
18-डा. मुरारीलाल मित्तल-निर्दलीय।
दिमनी विधानसभा
जिले की सबसे हॉट व चर्चित विधानसभा मानी जाने वाली दिमनी विधानसभा पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। इसका कारण यहां से भाजपा से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का खड़ा होना है। उनके मुकाबले से कांग्रेस के मौजूदा(वर्तमान में पूर्व) विधायक रविन्द्र सिंह तोमर(भिड़ौसा) हैं। इन दोनों के बीच मुख्य मुकाबला है। वहीं बसपा से बलवीर दण्डौतिया व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह तोमर ने उपरोक्त दोनों भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं जिससे अब केन्द्रीय मंत्री की जीत जो पहले सुनिश्चित मानी जा रही थी, उस पर संशय उत्पन्न किया जाने लगा है।
अब इनमें है सीधा मुकाबला
1-नरेन्द्र सिंह तोमर(केन्द्रीय मंत्री)-भाजपा
2-रविन्द्र सिंह तोमर-कांग्रेस
3-बलवीर दण्डौतिया-बसपा
4-सुरेन्द्र सिंह तोमर-आम आदमी पार्टी
5-ब्रजेन्द्र कुमार-निर्दलीय
6-राजवीर-निर्दलीय
7-रामकुमार राजौरिया-निर्दलीय
8-राजेश कुशवाह-बहुजन मुक्ति पार्टी
9-सौरभ शर्मा-निर्दलीय
10-महेश-समाजवादी पार्टी
11-धीरेन्द्र कुमार-निर्दलीय
12-शकील मोहम्मद अब्बासी-निर्दलीय
13-दीपक-जन अधिकार पार्टी
14-रविन्द्र सिंह कुशवाह-राष्ट्रीय समानता दल
जौरा विधानसभा
जौरा विधानसभा में पिछले चुनाव की स्थिति एक बार पुन: निर्मित हो गई है। जैसे पिछले चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के सूबेदार सिंह सिकरवार व कांग्रेस के पंकज उपाध्याय के बीच था, वहीं अब इस चुनाव में भी दोनों के बीच यही स्थिति फिर से उत्पन्न हो गई है। दोनों अब फिर से मैदान में हैं तथा दोनों के बीच कांटे की टक्कर है।
अब इनमें है सीधा मुकाबला
1-सूबेदार सिंह सिकरवार-भाजपा
2-पंकज उपाध्याय-कांग्रेस
3-मनीराम धाकड़-समाजवादी पार्टी
4-सोनेराम कुशवाह-बसपा
5-आलोक शर्मा-निर्दलीय
6-जितन्द्र सिंह धाकड़-निर्दलीय
7-अंकुश उपाध्याय-निर्दलीय
8-भारत लाल उमरैया-आजाद समाज पार्टी
9-सत्तार स्या-पब्लिक पॉलिटिकट पार्टी
10-रामकुमार जाटव-निर्दलीय
11-अनिल कुमार धाकड़ असलपुर-परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया।
12-महेश कुमार प्रजापति-निर्दलीय
13-रीना कुशवाह-ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
14-फौजी भगवती धाकड़-आम आदमी पार्टी
15-पातीराम धाकड़ भगौराखुर्द-जन अधिकार पार्टी
सबलगढ़ विधानसभा
सबलगढ़ विधानसभा में भाजपा की महिला प्रत्याशी सरला रावत तथा कांग्रेस के पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों अच्छे प्रतिद्वंदी हैं लेकिन सरला रावत महिला होने व कम पढ़ी-लिखी होने के साथ-साथ मंच पर भाषण न दे पाने के कारण कभी-कभी बैक फुट पर आ जाती हैं। लेकिन केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर लगातार दौरा कर रहे हैं तथा उन्हें साथ लेकर प्रचार में लगे हैं।
अब इनमें है सीधा मुकाबला
1-सरला रावत-भाजपा
2-बैजनाथ कुशवाह-कांग्रेस
3-महेश श्रीवास-निर्दलीय
4-श्यामवीर यादव-आजाद समाजपार्टी
5-अब्दुल गफ्फार शाह-पब्लिक पॉलिटिकट पार्टी
6-हेमराज केवट-निर्दलीय
7-रविन्द्र श्रीवास्तव-निर्दलीय
8-अशोक तिवारी-कुम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया
9-धीरसिंह झुंडपुरा-भारतीय सम्पूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी
10-लाल सिंह राठौर-समाजवादी पार्टी
11-सोनी धाकड़-बहुजम समाज पार्टी
सुमावली विधानसभा
सुमावली विधानसभा इस समय सबसे चर्चा का विषय बनी हुई है। कारण यहां पर कांग्रेस ने जिस अजब सिंह कुशवाह का टिकट काटकर 33 वर्षीय युवा कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया था। उसका टिकट फिर से काटकर अजब सिंह कुशवाह को दे दिया है। जिसके कारण कुलदीप सिंह सिकरवार ने बसपा का टिकट लेकर अजब सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं क्षत्रिय महासभा ने भी कुलदीप का टिकट कटने के कारण कांग्रेस के खिलाफ वोट न करने का अल्टीमेटम दे दिया है। यहां भाजपा से पूर्व मंत्री एदल सिंह कंषाना चुनाव लड़ रहे हैं जिन्हें इन दोनों की लड़ाई का पूरा फायदा मिलने की बात कही जा रही है।
अब इनमें है सीधा मुकाबला
1-एदल सिंह कंषाना-भाजपा
2-अजब सिंह कुशवाह-कांग्रेस
3-कुलदीप सिंह सिकरवार-बसपा
4-सियाराम-निर्दलीय।
5-ममता कुशवाह-आजाद समाज पार्टी(कांशीराम)
6-सुशील कुमार कुशवाह-निर्दलीय।
7-होतम सिंह परमार(निर्दलीय)
8-श्रीनिवास-निर्दलीय।
अंबाह विधानसभा
अंबाह विधानसभा में मुख्य मुकाबला भाजपा के तत्कालीन तथा वर्तमान में पूर्व विधायक कमलेश जाटव तथा देवेन्द्र नारायण सखवार के बीच है। यह बात सही है कि अंबाह में सखवारों के 64 हजार वोट हैं लेकिन अन्य बसपा तथा अन्य पार्टियों से भी कुछ सखवार खड़े हैं जिससे दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है।
अब इनमें है सीधा मुकाबला
1-कमलेश जाटव-भाजपा
2-देवेन्द्र रामनारायण सखवार-कांग्रेस
3-रामवरन सखवार-बसपा
4-अहिबरन सिंह सखवार-निर्दलीय
5-अनीता चौधरी-समाजवादी पार्टी
6-सुरेन्द्र सिंह सखवार-समतामोलक समाज पार्टी
7-विकास किरार-निर्दलीय
8-समोश आजाद सखवार-आजाद समाज पार्टी
9-मुनेश-निर्दलीय
10-विनोद कुमार-निर्दलीय
11-धीरेन्द्र गौर-निर्दलीय
12-धीर सिंह-भारतीय मजदूर जनता पार्टी
13-धर्मेन्द्र सिंह जाटव-समता समाधान पार्टी।