भाजपा ने कहा- किस हैसियत से ली बैठक

समीक्षा बैठक में सिंधिया बोले- प्रगति हो रही है, भाजपा ने कहा- किस हैसियत से ली बैठक

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में चल रहे विकास कार्यों, प्रस्तावित और लंबित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मंत्री प्रद्युम्न तोमर, विधायक, कलेक्टर, निगम कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में प्रगति हर चीज में हो रही है और हमारे जनप्रतिनिधि मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

वहीं, इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस के मंत्री, विधायक और जिले के अधिकारियों के सामने सवाल खड़ा कर दिया और सिंधिया को निशाने पर ले लिया। भाजपा ने कहा कि ग्वालियर के विकास कार्याें की समीक्षा करने वाले पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया किस हैसियत से बैठक ले रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर सिंधिया की इस बैठक को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने लिखा है कि भारत में प्रजातंत्र है, शायद मप्र में भी प्रजातंत्र है, लेकिन ग्वालियर में आज भी राजतंत्र है इसलिए महाराजा(ज्योतिरादित्य सिंधिा) जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों और सूबे के वजीरों को हुक्म फरमा रहे हैं। मान गए जी कुर्सी को बचाने के लिए कमलनाथ जी कैसे कैसे गुल खिला

बैठक में मंत्री, विधायक से लेकर हर विभाग का अधिकारी मौजूद रहा

बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में सिंधिया ने सुबह 11 बजे से शहर विकास के कार्याें की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी,विधायक मुन्न्ालाल गोयल, विधायक प्रवीण पाठक,कलेक्टर अनुराग चौधरी,एसपी नवनीत भसीन,निगमायुक्त संदीप माकिन,कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,निगम नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा तो आरोप लगाती है बस

ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रीय नेता हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे और मप्र में भी वरिष्ठ नेता हैं। विकास के मुददे पर सभी एकजुट होना चाहिए। भाजपा सांसद को बैठक में बुलाया गया था ये आते हैं नहीं और बस भाजपा आरोप लगाना जानती है।

मुन्नालाल गोयल,विधायक

शहर विकास पर हुई बातची

माननीय मंत्रीगण और विधायकगणों के समक्ष शहर विकास के मुददों पर बातचीत की गई थी। इसमें प्रस्तावित और संचालित योजनाएं भी शामिल रहीं।

अनुराग चौधरी,कलेक्टर

जनप्रतिनिधियों के साथ थी चर्चा

बुधवार को मंत्री और स्थानीय विधायकों के साथ शहर विकास के मुददों पर चर्चा की गई। इसमें ट्रैफिक सहित विभिन्न् बिंदुओं पर सुझाव सामने आए।

नवनीत भसीन,एसपी

मैं कुछ नहीं कहूंगा

इस मामले में नगर निगम के आयुक्त संदीप माकिन से जब बात की गई तो उनका कहना था कि इस मसले पर वह कुछ नहीं कहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *