पकड़ में नहीं शराब, नोट और उपहार के बदले वोट
पकड़ में नहीं शराब, नोट और उपहार के बदले वोट
MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ पांच दिन ही बचे हैं। चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशी और इनके समर्थक जीत के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रलोभन देने का प्रचलन है।
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ पांच दिन ही बचे हैं। चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशी और इनके समर्थक जीत के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रलोभन देने का प्रचलन है। इसी वजह से एफएसटी, एसएसटी और हर विधानसभा में प्रेक्षक तक निगाह रख रहे हैं। मतदान से पहले दीपावली त्योहार है, दीपावली पर मिलने के बहाने शराब, नोट और उपहार के बदले वोट मांगे जा सकते हैं। इसके चलते अफसर निगरानी भी कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस तरह का एक भी मामला पकड़ में नहीं आया है। अफसरों का कहना है- अगर इस तरह से कोई अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रलोभन देता है तो इसकी शिकायत तुरंत करें। बाजार में कई चर्चाएं गर्म हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कोई मामला पुलिस या प्रशासनिक अफसरों की टीम नहीं पकड़ पाई है। बाहर के मतदाताओं की सूची निकाली, इन्हें बुलाने के लिए किराये की व्यवस्था: बाहर के मतदाताओं की सूची प्रत्याशियों ने निकाली है। उनकी विधानसभा में ऐसे कितने मतदाता हैं, जो बाहर रहकर नौकरी कर रहे हैं। ऐसे मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है, उन्हें मतदान के लिए बुलाया जा रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ऐसे मतदाता, जो मजदूर वर्ग के हैं। दूसरे शहरों में रहकर नौकरी कर रहे हैं। यहां मजदूरी कर रहे हैं, सुरक्षा गार्ड हैं। बाजार में खबर है- इन्हें बुलाने के लिए किराये तक की व्यवस्था की जा रही है। इन्हें वापस बुलाने के लिए किराया दिया जा रहा है, जिससे वोट डालने आ सकें। प्रत्याशी ऐसे मतदाताओं के करीबियों से इन्हें फोन करवा रहे हैं।
अफसर बोले- रख रहे निगाह, अब तक कार्रवाई नहीं
शुभकामनाएं देने देर रात तक बाजारों में घूम रहे प्रत्याशी दीवाली का त्योहार बीच में पड़ने से प्रत्याशी इस मौके को भी जाने देना नहीं चाहते। धनतेरस पर सुबह से प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बाजार में निकले। देर रात तक बाजारों में घूमते रहे। प्रत्याशियों ने कारोबारियों, आम लोगों से दीवाली की शुभकामनाएं देने के बहाने जनसंपर्क किया। कुछ प्रत्याशी तो अपने साथ स्पीकर, माइक साथ लेकर निकले थे। इनके साथ चल रहे समर्थक बाजारों में अनाउंसमेंट कर रहे थे, सेल्फी के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे थे। इससे स्पष्ट है मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी कोई मौका नहीं छोड़ रहे।