पुलिस ने जिसे MDMA ड्रग्स बताया, निकला पाउड !
पुलिस ने जिसे MDMA ड्रग्स बताया, निकला पाउड …..दिल्ली से आई रिपोर्ट में खुलासा, B सैंपल भी हुए फेल
शहर की क्राइम ब्रांच व मुरार पुलिस ने 6 सितंबर 2022 में 750 ग्राम एमडीएमए बरामद कर खूब वाह-वाही लूटी थी। सात लोगों को नशे के कारोबार के आरोप में जेल में बंद कर दिया था, लेकिन कुछ महीने पहले एमडीएमए की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश हुई तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया था। आरोपियों से बरामद MDMA बताई जा रही ड्रग्स असल में यूरिया निकला था।
कोर्ट ने पुलिस के इस कारनामे पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों काे जमानत देते हुए पुलिस को निर्दोष को जेल में इतने समय तक बंद रखने पर 10 लाख के जुर्माने का आदेश दिया था। इस मामले में शुक्रवार को एक और खुलासा हुआ है। हाईकोर्ट में किरकिरी होने के बाद पुलिस ने बरामद ड्रग्स के 7 बी सैंपल दिल्ली की केंद्रीय प्रयोगशाला में भेजे थे। शुक्रवार को दिल्ली की रिपोर्ट से भी खुलासा हुआ है कि यह ड्रग्स नहीं है, बल्कि सफेद पाउडर निकला है।
फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की जांच में हुआ था पहले खुलासा
कुछ महीने पहले फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की जांच में क्राइम ब्रांच व मुरार पुलिस द्वारा पकड़ा गया ड्रग्स एमडीएमए नहीं निकला था। यह ड्रग्स नहीं जांच में यूरिया होना सामने आया था। पुलिस पर आरोप लगे थे कि पुलिस ने याचिकाकर्ता को गलत तरीके से फंसाया है।
पुलिस ने कानून का दुरुपयोग किया है। पुलिस की इस जांच की वजह से याचिकाकर्ता मोहित तिवारी छह सितंबर 2022 से जेल में है। व्यक्ति को संविधान में दिए अधिकारों का सीधा-सीधा उल्लंघन है। कोर्ट ने पुलिस के इस कारनामे पर बड़ी हैरानी जताई थी। नाराजगी जताते हुए मोहित तिवारी को दस लाख रुपए की क्षतिपूर्ति दिए जाने का आदेश दिया था। मोहित तिवारी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।
अब पुलिस का बी सैंपल भी फेल ड्रग्स निकला पाउडर
हाईकोर्ट में स्टेट फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की रिपोर्ट से किरकिरी होने के बाद पुलिस ने इसका बी-सैंपल दिल्ली की केंद्रीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था। पुलिस ने कुल 7 सैंपल भेजे थे। पर इस बार भी पुलिस को निराशा हाथ लगी है। शुक्रवार को दिल्ली से आई रिपोर्ट को बंद लिफाफे में कोर्ट में पेश किया गया है।
ऐसे समझिए पूरा मामला
ग्वालियर क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस ने 6 सितंबर 2022 को मुरार थाने के उप निरीक्षक सुमीत्रा टिग्गा को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सात लोगों को पकड़ा था। उनसे 750 ग्राम एमडीएमए, दो कट्टे बरामद किए। 21 अक्टूबर 2022 को एमडीएमए के सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए भोपाल की फारेंसिक साइंस लैबोरेट्री में भेज दिया। पुलिस ने सोनम राजपूत से 110 ग्राम, सुरेंद्र दांगी, मोहित तिवारी, हृदेश कुशवाह से 100-100 ग्राम, ओमप्रकाश बाथम, राहुल व सुनील परिहार से 105-105 ग्राम एमडीएमए बरामद किया था। ओमप्रकाश व हृदेश से कट्टा भी बरामद किया था।