पूर्व वनमंत्री की चिकन पार्टी ….. जांच बीच में छोड़कर छुट्‌टी पर गए जांच अधिकारी ?

STR में पूर्व वनमंत्री की चिकन पार्टी का मामला …
जांच बीच में छोड़कर छुट्‌टी पर गए जांच अधिकारी …

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में पूर्व वनमंत्री की चिकन पार्टी की जांच 6 दिन में भी पूरी नहीं हो पाई है। डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज जांच अधूरी छोड़कर अवकाश पर चले गए हैं। उनके 27 दिसंबर को वापस आने के बाद ही जांच दोबारा शुरू हो पाएगी।

सूत्रों की मानें तो कहीं न कहीं मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। यही कारण है कि पूर्व वनमंत्री को वीआईपी ट्रीटमेंट देने में कर्मचारियों की लापरवाही तय करने में लंबा समय जांच के नाम पर लिया जा रहा है।

मामले में फील्ड डायरेक्टर की शिकायत वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने भोपाल में पीसीसीएफ से की थी। इस मामले में पूर्व वनमंत्री की पार्टी आयोजित करने वाले कर्मचारी के खिलाफ 19 दिसंबर को जांच शुरू कर दी गई। चिकन पार्टी में जंगली मुर्गे के शिकार की आशंका जताई जा रही है। तीन दिन पहले बोरी एसडीओ विनोद वर्मा के भी बयान हुए हैं।

पूर्व वनमंत्री की खिदमत में एसटीआर के अधिकारी व कर्मचारी लगे रहे थे। - Dainik Bhaskar

पूर्व वनमंत्री की खिदमत में एसटीआर के अधिकारी व कर्मचारी लगे रहे थे।

फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति के भी बयान लिए जाएंगे। इधर, इस मामले में फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने कहा है कि जांच निष्पक्ष तरह से जारी है। सभी कर्मचारियों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच अधिकारी क्रिसमस पर गए हैं। उनके लौटने पर जांच पूरी होगी और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *