81% लोगो ने ड्रिंक एंड ड्राइव की बात कबूली !
81% लोगो ने ड्रिंक एंड ड्राइव की बात कबूली …
हादसे में 15% से कम लोग मदद करते हैं, दिल्ली में 30 हजार लोगों पर हुआ सर्वे
राजधानी दिल्ली में हुए एक सर्वे में सामने आया कि 81.2% लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। 67.8% लोगों ने माना कि वो सड़कों का इस्तेमाल करने के दौरान असुरक्षित महसूस करते हैं।
कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग (CADD) ने पिछले साल 1 अगस्त से 31 दिसंबर के बीच 30 हजार लोगों पर यह सर्वे किया। इसमें 20 हजार 776 पुरुष, 9 हजार 224 महिलाएं शामिल हुईं।
सर्वे के मुताबिक, 90% लोगों ने माना कि एक्सीडेंट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 71.1% ने कहा कि उन्होंने दिल्ली की सड़कों पर कोई बड़ा या छोटा एक्सीडेंट देखा। कुछ में गंभीर चोटें भी आईं।
सर्वे में शामिल लोगों ने कहा कि हाई व्हीकल डेंसिटी वाले इलाकों में वे खुद को ज्यादा असुरक्षित महसूस करते हैं। 85.3% लोगों ने छोटे-बड़े सड़क हादसे का शिकार होने की बात कबूली।
कुछ को शारीरिक चोट भी आई। वहीं दुर्घटना की सूचना देने वाले या पीड़ितों की मदद करने वाले लोगो की संख्या 15% से कम रही।
सड़क सुरक्षा के लिए CADD ने किया सर्वे
सड़कों पर सुरक्षा बनाए रखने में लोगों के व्यवहार का आकलन करने के लिए CADD ने इस सर्वे का आयोजन किया था। इसमें पैदल यात्री, टू व्हीलर, कार ड्राइवर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने लोग, कैब ड्राइवर, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, मिनी वैन ड्राइवर समेत दिल्ली के अन्य लोग शामिल हुए।