नोएडा : 20 ऑटो मोबाइल शो रूम और सर्विस सेंटर को नोटिस !

20 ऑटो मोबाइल शो रूम और सर्विस सेंटर को नोटिस …
बिना शोधित किए नाले में गिरा रहे वेस्ट पानी, 15 दिनों में ETP और ग्रीस ट्रेप लगाने के निर्देश

नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय। - Dainik Bhaskar

नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय…

नोएडा प्राधिकरण ने 20 ऑटो पार्टस और सर्विस सेंटर को नोटिस जारी किया है। ये नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में है। दरअसल काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि ऑटो मोबाइल पार्टस और सर्विस सेंटर की ओर से लगातार बिना शोधित किए वाहनों की मरम्मत धुलाई में प्रयोग होने वाला पानी, मोबिल ऑयल और ग्रीस बिना शोधित किए सीधे सीवर और नालियों में बहाया जा रहा है। इस कारण सीवर जाम होने की शिकायत मिल रही है।

प्राधिकरण की जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर-5,7,8,9 , 11 और 53 में ऐसे करीब 20 सर्विस सेंटर मालिकों नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण के सीईओ ने निर्देशित किया गया कि बिना शोधित किए कोई भी वेस्ट पानी नाले में नहीं डाला जाए। साथ 15 दिनों अंदर संस्थान में ईटीपी औरी ग्रीस ट्रेप लगा लिया जाए। अन्यथा की स्थिति पर भारी भरकम जुर्माना और एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इन सर्विस सेंटर को जारी किया गया नोटिस

  • उत्तम टोयटा सेक्टर-8 नोएडा
  • जेकेएम मोटर्स सेक्टर-9
  • फेयर डील सेक्टर-10
  • एसीई होंडा सेक्टर-11
  • ई-168 सेक्टर-7
  • बी-25 सेक्टर-5
  • निबंस मोटर सेक्टर-5
  • एसके मोटर सेक्टर-35
  • जेके मोटर सेक्टर-35
  • श्रेया ऑटो स्पेयर पार्टस सेक्टर-53
  • पवन बाइक सर्विस सेंटर सेक्टर-53
  • साजीम टायर पंक्चर सेक्टर-53
  • एसके बजाज सीएनजी ऑटो एंड रिपेअर सेक्टर-53
  • श्री साई कार वाशिंग सेक्टर-53
  • एमके बाइक सर्विस ऑटो पार्टस सेक्टर-53
  • बालाजी ऑटो स्पेयर पार्टस सेक्टर-53
  • राहुल ऑटो मोबाइल सेक्टर-53
  • सुपर ऑटो सर्विस सेक्टर-53
  • श्रेया ऑटो स्पेयर पार्टस सेक्टर-53

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *