शहर में पुलिस गश्त की स्थिति ?

शहर में पुलिस गश्त की स्थिति ….
आप जागते रहाे, क्याेंकि रात में पुलिस गश्त सुस्त है… जहां हत्या, कटरबाजी व हत्या का प्रयास हुआ वहां भी पहरा नहीं

शहर में पिछले 2 महीने में हत्या, हत्या का प्रयास, चाकू, छुरा और कटर से हमले की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। सनसनी फैलाने वाली ऐसी 15 आपराधिक वारदातें हुईं। इनमें कोतवाली थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई हत्या समेत ज्यादातर वारदातें रात के समय की हैं। लिहाजा, पुलिस की रात्रि गश्त और पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर की टीम ने मंगलवार व बुधवार की रात शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रात 11 से 3 बजे तक आपकी सुरक्षा में लगी पुलिस का जायजा लिया, जबकि पुलिस की रात्रि गश्त ही रात 12 बजे से शुरू होती है। उन प्वाइंट पर भी पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखी जहां हाल ही में संगीन वारदातें हो चुकी हैं।

पुलिस का रात्रि गश्त का सिस्टम ही फेल माना जा रहा है। शहर के अपराध के मामले में संवेदनशील स्थानों पर फिक्स प्वाइंट नहीं हैं। पुलिस की मोटरसाइकिल से घूमने वाली चीता मोबाइल, चार पहिया वाली एफआरवी और थाने की मोबाइल पार्टी एक से दूसरे स्थान पर मूवमेंट करती रहती है। शहर के लोग बताते हैं कि रात्रि गश्त के दौरान अब तो पुलिस के हूटर की आवाज भी सुनाई नहीं देती।

गली-चाैराहे असुरक्षित – बस स्टैंड की चौकी में ताला, यात्री सहमे रहे

समय | रात 11 से 12 बजे
स्थान– बाघराज आवासीय काॅलाेनी
यहां मेन रोड पर एक बाइक पर तीन युवक तेजी से निकले। यह वही सड़क है जहां राह चलते फाेटाग्राफर पर कटर से हमला हुआ था। यहां छत्रसाल नगर आवासीय कॉलोनी के चौराहे पर पुलिस का मूवमेंट नहीं दिखा।

समय | रात- 1 बजे से 1.30
स्थान– सिविल लाइन चाैराहा
कैंट व मकराेनिया राेड तरफ बाइक सवाराें की आवाजाही चल रही थी। कैंट की तरफ जा रहे दाे युवक मुंह पर रुमाल लपेटे थे। सिविल लाइन चाैराहे पर एक भी पुलिस कर्मी नहीं दिखा।

समय | रात- 2 से 2.30
स्थान– राधा तिराहा से तीनबत्ती
यहां चार पहिया वाहन से पुलिस टीम तेजी से राधा तिराहा से काेतवाली की तरफ जाती दिखी। स्टेशन से कुछ यात्री पैदल घर जा रहे थे। उनसे बात करने बाइक राेकी ताे सहम गए। बाेले- रात में स्टेशन से घर जाने में डर लगता है।

समय | रात 12.15 से 12.45
स्थान– बीएमसी व जिला अस्पताल
बीएमसी मेन गेट के बाहर कुछ दिन पहले युवक पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ था। यहां न ताे पुलिस थी और न ही बीएमसी का सुरक्षा अमला। जिला अस्पताल से बीएमसी के बीच एक भी पुलिस कर्मी नहीं दिखा।

समय | रात- 1.45 से 2.15
स्थान– मुख्य बस स्टैंड
शहर के सबसे बड़े बस स्टैंड पर कुछ यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। इनमें एक महिला भी थी। यहां पुलिस चौकी में ताला डला था। चाय-पान की गुमटियां बंद मिलीं। 2 पुलिस कर्मी बाइक से आए थे। रुके भी नहीं।

समय | रात- 2.30 से 3.10
स्थान– एलिवेटेड काॅरीडाेर
काॅरीडाेर एक नया सुसाइडल प्वाइंट बन गया है। काेतवाली थाना इसके नजदीक है। चकराघाट के पास जहां कुछ दिन पहले युवक की हत्या हुई वहां से पूरे एलिवेटेड काॅरीडाेर पर पुलिस का मूवमेंट नहीं दिखा।

यहां भी पुलिस की सुस्ती दिखी : माेतीनगर थाना क्षेत्र के बड़ाबाजार, संजय ड्राइव राेड, कैंट के कगदयाऊ घाटी, भगवानगंज, मकराेनिया के रजाखेड़ी तिराहा, बहेरिया तिराहा से बामाेरा राेड के सपास भी गश्त करती पुलिस नहीं मिली।

जानिए, कब-कहां हुईं वारदात

  • 5 जनवरी- खेल परिसर के बाजू में बदमाशाें ने शुभम केशरवानी की गर्दन पर चाकूनुमा कटर मारा।
  • 14 जनवरी- बीएमसी के बाहर अर्जुन चाैरसिया पर चाकू से जानलेवा हमला।
  • 23 जनवरी- इतवारा बाजार इलाके में दीपक साेनी पर कटर से हमला।
  • 24 जनवरी- गल्ला मंडी के पास अजय राजपूत पर चाकू से हमला।
  • 28 जनवरी- शराब के लिए रुपए न देने पर अाकाश मनवानी काे कटर मारा।
  • 25 जनवरी- बम्हाेरी रेंगुवां निवासी याेगेश सूर्यवंशी पर चाकू से हमला।
  • 29 जनवरी- खुरई राेड गल्ला मंडी के पास पिता, पुत्र व अन्य पर जानलेवा हमला।
  • 31 जनवरी- माेतीनगर थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण कर मारपीट की गई।
  • 13 फरवरी- शिवांशु अहिरवार पर कटर से हमला।
  • 16 फरवरी- पामाखेड़ी चाैराहे के ढाबे पर दाे बदमाशाें ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया।
  • 18 फरवरी- बाघराज आवासीय काॅलाेनी के पास मेन राेड पर शादी में फाेटाेग्राफी कर लाैट रहे फाेटाेग्राफर पर कटर से हमला।
  • 21 फरवरी- सिविल लाइन से लाैटते समय युवक पर कटर से हमला।

तीन हत्याओं में एक संदिग्ध

  • 23 जनवरी- बहेरिया थाना क्षेत्र की एक हाेटल से लाैटते समय रास्ते में भाेपाल के युवक से मारपीट की गई। जिससे उसकी माैत हाे गई।
  • 9 फरवरी- काेतवाली थाने के पास पुरानी बुराई पर तीन नाबालिग बदमाशाें ने युवक के पेट में छुरा मारकर हत्या कर दी।
  • 12 फरवरी- पगारा राेड पर जमीनी विवाद में युवक की माैत हाे गई। मामले की जांच चल रही है। पीएम रिपाेर्ट में चाेट की पुष्टि नहीं हुई।

एसपी बाेले- रात्रि गश्त की त्रिस्तरीय माॅनीटरिंग

​​​​​​​पुलिस अधीक्षक  …… का कहना है कि रात्रि गश्त बढ़ाई है। संवेदनशील स्थानाें काे चिह्नित करा रहे हैं। जहां जरूरी हुआ वहां फिक्स प्वाइंट भी लगा सकते हैं। रात्रि गश्त की तीन स्तर पर माॅनीटरिंग कराते हैं। यदि काेई पुलिस कर्मी इसमें लापरवाही बरतता है ताे उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। रात्रि गश्त की लाइव लाेकेशन पुलिस के ग्रुप पर डालनी हाेती है। इसके अलावा कभी भी कंट्राेल रूम से लाेकेशन पूछकर उसे क्राॅस चैक कराते हैं। शहर में पुलिस के सीसीटीवी कैमराें से भी माॅनीटरिंग की जाती है। शहर के थानाें में बल बढ़ाने की भी काेशिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *