भोपाल सीट से प्रज्ञा ठाकुर की जगह आलोक शर्मा को टिकट !
भोपाल सीट से प्रज्ञा ठाकुर की जगह आलोक शर्मा को टिकट, कौन हैं जिन्हें बीजेपी ने दिया मौका?
बीजेपी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 तो एनडीए के लिए 400 के पार का नारा लगा रही है, ऐसे में पार्टी को मध्य प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से महज एक सीट पर हार मिली थी. इस तरह से बीजेपी यहां से कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 4 केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों का भी टिकट काट दिया है. जिन सांसदों का टिकट काटा गया है उसमें फायर ब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं. वह भोपाल लोकसभा सीट से सांसद थीं. पार्टी आलाकमान ने कल शनिवार को मध्य प्रदेश की 29 में से 24 संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जिसमें 6 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं.
विधानसभा चुनाव में हार गए थे आलोक
प्रज्ञा ठाकुर की जगह बीजेपी ने अब आलोक शर्मा को भोपाल संसदीय सीट मैदान में उतारा है. आलोक शर्मा की भी छवि एक हिंदुवादी नेता की रही है और उनके बयान भी कई बार चर्चा में रहे हैं. आलोक शर्मा पिछले साल के अंत में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. हार के बावजूद उन्हें संसदीय चुनाव में मौका दिया गया है.
2019 में MP में 29 में से 28 सीट पर जीत
बीजेपी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 तो एनडीए के लिए 400 के पार का नारा लगा रही है, ऐसे में पार्टी को मध्य प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से महज एक सीट पर हार मिली थी. ऐसे में बीजेपी इस बार भी यहां से कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में एमपी में प्रज्ञा ठाकुर और राजबहादुर सिंह समेत 6 वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं.