रिश्वतखोरी में बंसल ग्रुप के 2 डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार !

रिश्वतखोरी में बंसल ग्रुप के 2 डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार
NHAI के GM को दी 20 लाख की घूस; सीबीआई ने DGM को भी पकड़ लिया

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

  • अरविंद काले, जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, पीआईयू, नागपुर
  • बृजेश कुमार साहू, डिप्टी जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, हरदा
  • अनिल बंसल, डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
  • कुणाल बंसल, डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
  • सी. कृष्णा, कर्मचारी, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
  • छत्तर सिंह लोधी, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड

सड़क निर्माण के लिए एनओसी और बिलों के लिए घूस देने का आरोप

CBI की ओर से रविवार रात को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक सड़क निर्माण के लिए एनओसी और बिलों के लिए घूस दी जा रही थी। मामले में बंसल ग्रुप के दो डायरेक्टर अनिल बंसल, कुणाल बंसल और दो अन्य कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि बंसल समूह के डायरेक्टर अपने कर्मचारियों के माध्यम से एनएचएआई के अधिकारियों को रिश्वत दे रहे थे। CBI ने नागपुर, भोपाल और हरदा समेत विभिन्न कार्यालयों और आवासों पर तलाशी ली। इस दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरणों आदि के साथ 1.10 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए।

बंसल समूह की एक कंपनी निर्माण क्षेत्र में भी काम करती है। इस मामले में बंसल ग्रुप की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। इधर, भोपाल में सीबीआई अधिकारियों ने मामले को लेकर कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।

रिश्वत की रकम दिए जाने के बाद सीबीआई ने पकड़ा

आरोप है कि बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड के कर्मचारी सी. कृष्णा और छत्तर सिंह लोधी नागपुर के आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट के लंबित बिलों के पेमेंट और प्रोजेक्ट कंपलीशन सर्टीफिकेट जारी करने के लिए एनएचएआई के अनिल काले, जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, पीआईयू, नागपुर के संपर्क में थे।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद काले को रिश्वत की रकम 25 लाख रुपए पहुंचानी थी। इसमें से 20 लाख रुपए दोनों कर्मचारियों ने NHAI अफसरों की दी। सीबीआई ने रिश्वत की रकम की डिलीवरी के बाद दोनों को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *