जनप्रतिनिधि खिला रहा था जुआ …
जनप्रतिनिधि खिला रहा था जुआ, पकड़ा गया:बेरजा गांव सरपंच सहित आठ पकड़े, डेढ़ लाख कैश, बाइक जब्त कीं
बिजौली थाना प्रभारी अनु बेनीवाल ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि बिजौली के खेतों में जुआरी फड़ लगाकर जुआ खेलते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बनाकर जुआरियों की तलाश की गई तो एक ट्यूबवेल पर बने टीन शेड में जुआरी दांव लगाते दिखाई दिए। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो जुआरी भागने लगे। जिनका पीछा कर पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा है। जबकि कुछ अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए आठ जुआरियों की तलाशी ली तो उनके पास से ताश की गड्डी, 1 लाख 54 हजार 400 रुपए और पांच बाइक बरामद हुई।
पकड़ा गया तो खुद को जनप्रतिनिधि बता मांगने लगा माफी
पुलिस हाथ आए जुआरियों को पकड़कर थाने लाने लगी तो एक जुआरी लोकेन्द्र सिंह माफी मांगने लगा और पुलिस से छोडऩे की गुजारिस करने लगा। उसने बताया कि वह एक जनप्रतिनिधि है। अभी बेरजा गांव का सरपंच है ओर जुआ में पकड़े जाने पर उसकी इज्जत चली जाएगी। लेकिन पुलिस ने उसे कोई रियायत नहीं दी और प्रकरण दर्ज कर लिया।
हर दिन बदलता था ठिकाना
पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़े गए जुआरी रोजाना जुआ का फड़ लगाते थे और हर दिन जुआ खेलने का स्थान बदल देते थे, जिससे वह पुलिस के हाथ ना आ सकें। कार्रवाई के दौरान रात को एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह भी स्पॉट पर पहुंचे और पुलिस अफसरों की पीठ थपथपाई।
सरपंच सहित यह पकड़े गए
पकड़े गए जुआरियों की पहचान राघवेन्द्र सिंह जाट, लोकेश शर्मा, बेरजा सरपंच लोकेन्द्र सिंह, नरेश जाटव, शुभम राणा, आशाराम प्रजापति, नेपाल सिंह बघेल और आकाश यादव के रूप में हुई है।