ग्वालियर … महिला IPS पर अभद्रता का आरोप ?
महिला IPS पर अभद्रता का आरोप…..
एडवोकेट बोला-IPS ने कहा यह मेरा थाना, यहां की मैं मालिक, IPS बोलीं-CCTV में सब रिकॉर्ड है
- एसपी ग्वालियर से मामले की लिखित शिकायत की गई है
ग्वालियर में एक महिला ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल पर एडवोकेट ने अभद्रता, थाने मंे हत्या की धमकी देने और मारपीट का अरोप लगाया है। मामले की शिकायत एसपी ग्वालियर से की गई है, जबकि महिला IPS का कहना है कि एडवोकेट इतना समझदार होना चाहिए कि थाना में CCTV कैमरे लगे हैं। वकील साहब ने अपने क्लाइंट से मुलाकात की, लेकिन क्लाइंट ही उनको नहीं जानता था। किसी ने न उनको धमकाया है न ही छुआ है। पूरी घटना बिजौली थाना में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड है। IPS ने फुटेज एसपी ग्वालियर को सौंप दिए हैं। एडवोकेट जिसे छुड़ाने पहुंचे थे वह 54 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था। उस पर शराब तस्करी के 4 FIR दर्ज हैं।
ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और एडवोकेट कपिल शर्मा ने ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह को लिखित शिकायत की है कि जब एडवोकेट कपिल शर्मा अपने एक क्लाइंट से मिलने के लिए बिजौली थाना पहुंचे थे तो वहां उनको क्लाइंट से मिलने नहीं दिया गया। थाना प्रभारी ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल ने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मारपीट का भी आरोप है, जबकि मेरे क्लाइंट से मिलना अधिकार है। महिला IPS के इस व्यवहार पर एडवोकेट कपिल मिश्रा ने उनकी शिकायत करते हुए एसपी ग्वालियर से कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने लिखित शिकायत के बाद ट्रेनी महिला IPS से इस संबंध में उनका स्पष्टीकरण मांगा है। महिला IPS ने भी खुद पर लगे आरोपों के संबंध में सारी सूचना पहले ही एसपी ग्वालियर को दी है। साथ ही एक CCTV कैमरे का फुटेज भी सौंपा है जिसमें पूरे मामले की सच्चाई है। यह CCTV फुटेज बिजौली थाना में लगे CCTV कैमरे का है।
ऐसे समझिए पूरा मामला
बिजौली थाना प्रभारी व ट्रेनी महिला IPS अनु बेनीवाल की टीम ने 7 अप्रैल को 54 लीटर देशी शराब के साथ शराब तस्कर छोटू उर्फ अजय पुत्र बृजेन्द्र यादव निवासी बड़ागांव खुरैरी को फक्कड़ बाबा आश्रम के पास से पकड़ा था। पुलिस लोकसभा चुनाव के चलते अवैध शराब, हथियार व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर एक्शन ले रही है। जहां से शराब तस्करी पकड़ा गया था वहां अगले दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा भी होनी थी। 8 अप्रैल को इस मामले में शराब के साथ पकड़े गए आरोपी अजय से मिलने के लिए एडवोकेट कपिल शर्मा पहुंचे थे। यहां उन्होंने उससे मिलने की मांग की। जब पुलिस ने अजय से पूछा कि आप इनको जानते हैं यह आपके वकील हैं तो उसने मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने उनको मिलने से रोका, लेकिन एडवोकेट के विरोध जताने पर उनको 10 मिनट की मुलाकात के लिए इजाजत दी। इस दौरान महिला पुलिस अफसर व एडवोकेट में हॉटटॉक भी हुई। यहां से वापस लौटते ही एडवोकेट ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एसपी ग्वालियर को शिकायत कर दी।
एडवोकेट का यह है आरोप
एडवोकेट कपिल शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि जब वह अपने क्लाइंट (अजय यादव) से मिलने पहुंचे तो उस पर कोई मामला दर्ज नहीं था। पुलिस उसे उठाकर लाई थी और थाना मंे बैठा रखा था। जब मैं पहुंचा तो मुझे उससे मिलने नहीं दिया गया। महिला IPS अनु बेनीवाल ने मुझे धमकाया और अभद्र व्यवहार किया। मुझे धमकाया गया कि यह थाना मेरा है और यहां की मैं मालिक हूं। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर भगाया गया। इसके बाद मेरे क्लाइंट पर 54 लीटर शराब पकड़ना दिखाकर आईपीसी की धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया।
महिला IPS बोलीं-सारे आरोप झूठे हैं
महिला IPS अनु बेनीवाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि आरोपी को 54 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था। उसने अपना अपराध कुबूल किया है। एडवोकेट उसकी पैरवी करने पहुंचे थे। जब आरोपी से पूछा कि वह उनको जानता है तो उसने मना कर दिया था। इसके बाद भी उनको 10 मिनट तक आरोपी से मिलने दिया गया। वकील साहब के साथ न तो थाने में मारपीट हुई है न ही कोई अभद्रता की गई है। जब आरोपी नहीं मिलना चाह रहा था तो तब जरुर रोका गया था। इस पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाकर शिकायत की है। पर वकील साहब को यह नहीं पता कि थाना में CCTV कैमरे लगे हैं। उसकी फुटेज मैंने अपने सीनियर अॉफिसर को भेज दी है। उसमें हर चीज साफ नजर आ रही है। मैंने वकील साहब के आने की बात भी रोचनामचे में लिखकर सीनियर को सूचना दी थी।
शिकायत की जांच कर रहे हैं
इस मामले में एएसपी षियाज केएम का कहना है कि मामले का पता लगा है। क्या शिकायत की गई है और क्या सबूत हैं उनकी हम जांच कर रहे हैं।