ग्वालियर : अब काम रूटीन पर लाने की तैयारी, स्कूल-मैरिज गार्डन की जांच आगे बढ़ेगी

मतदान खत्म:अब काम रूटीन पर लाने की तैयारी, स्कूल-मैरिज गार्डन की जांच आगे बढ़ेगी, राजस्व और दूसरे कामों पर फोकस

जो मामले लंबित हैं, उन पर जल्द कार्रवाई होगी

चुनाव की व्यस्तताओं के बीच भी जो जरुरी प्रकरण थे उनकी जांच एवं निपटारे की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा की गई है। जो मामले लंबित हैं, उनमें कार्रवाई जल्दी होगी और रूटीन काम भी तेजी से निपटेंगे।
कलेक्टर

इन मामलों पर होना है एक्शन

1 स्कूल: मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद कलेक्टर ने जांच दल बनाए थे। इन जांच दलों ने जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट देकर फीस बढ़ाए जाने में नियमों की अनदेखी, कॉपी-किताब में मनमानी एवं दूसरे नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने की पुष्टि की थी। जिसके आधार पर 35 स्कूलों को नोटिस भी जारी हुए। इस पर कार्रवाई होनी है।

2 मैरिज गार्डन: एजी ऑफिस पुल के पास स्थित संगम मैरिज गार्डन में लगी आग के मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को दे दी है। कलेक्टर को रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करनी है।

3 राजस्व: राजस्व अधिकारियों के यहां नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन समेत अनेक काम लंबित चले आ रहे हैं। इन प्रकरणों का निपटारा भी गुरुवार से तेजी पकड़ेगा।

4 मिलावट: चुनाव व्यवस्था में ड्यूटी लगने के बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने पिछले महीने से बाजारों में जाकर जांच करना बंद कर दी है। मतदान खत्म होने के बाद अब ये जांच फिर से शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *