क्या हो अगर NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिल जाएं, क्या फिर होंगे चुनाव ?

क्या हो अगर NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिल जाएं, क्या फिर होंगे चुनाव ? जानें नियम

NOTA Voting : अगर किसी इलाके में सभी उम्मीदवारों के मुकाबले नोटा को अधिक वोट मिल जाते हैं तो नियम 64 के अनुसार जिस उम्मीदवार को सर्वाधिक वोट मिले हैं, उसे चुनाव आयोग विजयी घोषित करता है। यहां जान लें NOTA का पूरा नियम।

इंदौर लोकसभा चुनाव 2024 में पिछले दिनों कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा में शामिल होने इस सीट पर सियासत गरमा गई है। वहीं, शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद ये भी साफ हो गया है कि कांग्रेस इंदौर सीट के लोकसभा चुनाव से पूरी तरह बाहर हो गई है। इसपर कांग्रेस ने भी सीट पर शामिल लोगों से नोटा पर वोट देने की अपील की है। हालांकि, दूसरी तरफ भाजपा के साथ साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तक नोटा पर वोट करने को गलत विकल्प ठहरा रहे हैं। फिलहाल, जनता किसकी बातों पर यकीन करती है ये तो समय ही बताएगा, लेकिन इस सबके बीच सवाल ये है कि, क्या वाकई नोटा को मत देने पर इसका चुनाव पर असर पड़ेगा ? तो फिलहाल इसका जवाब फिलहाल ना ही नजर आता है।
साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक ऐतिहासिक फैसले ने मतदाताओं को नोटा का विकल्प उपलब्ध करवाया। जिसके अनुसार अगर कोई मतदाता किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहता तो वो नोटा को अपना वोट देकर चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को नापसंद करने की शक्ति दिखा सकता है।
क्या हो, अगर नोटा को ज्यादा वोट मिलें

अगर किसी इलाके में सभी उम्मीदवारों के मुकाबले नोटा को अधिक वोट मिल जाते हैं तो नियम 64 के अनुसार जिस उम्मीदवार को सर्वाधिक वोट मिले हैं, उसे चुनाव आयोग विजयी घोषित करता है। इसके अलावा अगर 99 फीसदी मत भी नोटा को मिलते हैं तो भी इसका चुनाव पर कोई असर नहीं होगा। इस परिस्थिति में किसी उम्‍मीदवार को एक प्रतिशत भी वोट मिले हैं तो भी वही निर्वाचित होगा।

क्‍या कहते हैं जानकार ?

संविधानिक हितों के जानकारों की मानें तो मौजूदा समय में नोटा का कोई असर नहीं है। ये विकल्प असरदार तब होगा जब कोई ऐसा कानून बने कि नोटा को सर्वाधिक मतदान मिलने पर अन्य उम्मीदवार अयोग्य घोषित हो जाएं। चुनाव प्रक्रिया दोबारा हो। साथ ही चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार दोबारा चुनाव न लड़ सकें तभी नोटा का उद्देश्य सिद्ध होगा। हालांकि नोटा का एक उद्देश्य रहता है, उसकी चर्चा भी होती है। नोटा बेकार तो नहीं है, लेकिन उसका असर नहीं है। अगर नोटा के जीतने पर चुनाव निरस्त कर दिए जाएं, तो उसका उद्देश्य सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *