आरक्षण कब खत्म होगा ?
आरक्षण कब खत्म होगा, अंबेडकर बताकर गए
जिसकी रखवाली के लिए मोदी-राहुल भिड़े; उस आरक्षण की पूरी कहानी
‘नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य वंचितों का आरक्षण छीन उसे 0% करना है, लेकिन हम 50% आरक्षण सीमा तोड़ कर देश में सामाजिक न्याय कर के दिखाएंगे। यह कांग्रेस की गारंटी है।’ राहुल गांधी का ये बयान कमोबेश हर चुनावी रैली में सुनने को मिलता है।
दूसरी तरफ PM मोदी अपनी ज्यादातर रैलियों में कहते हैं, ‘इन लोगों ने कर्नाटक में रातों-रात मुसलमानों को OBC बना दिया। अब यही मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। संविधान बदलकर SC-ST और OBC का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं।’
आरक्षण की शुरुआत से अब तक 142 सालों की पूरी कहानी, जिसकी रखवाली के नाम पर 2024 चुनाव में आमने-सामने हैं नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी…
*****