निजी स्कूलों के मनमानी फीस वसूलने पर सीएम डॉ मोहन यादव गंभीर !
निजी स्कूलों के मनमानी फीस वसूलने पर सीएम डॉ मोहन यादव गंभीर, कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त फीस लेना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। हमने पाया कि गलती हो रही तो कहा कि ठोस कार्रवाई करें।
- मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि निजी स्कूल सेवा की भावना से काम करें
- मुख्यमंत्री के अनुसार अतिरिक्त राशि लेना किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं
- सीएम ने कहा कि गलती हो रही तो कहा कि ठोस कार्रवाई करें
भोपाल। निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने जबलपुर में निजी स्कूल संचालकों सहित पुस्तक विक्रेताओं और प्रशासकों के विरुद्ध हुई कार्रवाई पर कहा कि निजी स्कूल सेवा की भावना से काम करें।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि निजी स्कूल किताब, काॅपी, ड्रेस या अन्य सामग्री में अलग से कोई राशि लेंगे तो यह हमारी सरकार को बर्दाश्त नहीं है।
मीडिया द्वारा जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर पूछे प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त फीस लेना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। हमने पाया कि गलती हो रही तो कहा कि ठोस कार्रवाई करें। जहां भी शिकायत आएगी वहां कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसमें यह अवश्य ध्यान देना है कि जबरदस्ती कोई कार्रवाई न हो। नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच कर रही है। जो कुछ गलतियां थीं, उन पर कार्रवाई करते जा रहे हैं। जहां भी गलती सामने आती है, वहां सरकार कठोर कार्रवाई करती है।