ग्वालियर : गैर रजिस्ट्रेशन के चल रहीं थीं गर्ग और बायोलाजी कोचिंग क्लासेस,छापा !

गैर रजिस्ट्रेशन के चल रहीं थीं गर्ग और बायोलाजी कोचिंग क्लासेस,छापा
लक्ष्मीबाई कालोनी में गुरूवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने दो कोचिंग संस्थान गर्ग क्लासेस और बायोलाजी क्लासेस पर छापेमार कार्रवाई कर दी। कोचिंग संस्थानों पर पहुंची टीमों ने जांच पड़ताल शुरू की। यहां जांच के दौरान पता चला कि कोचिंग संस्थानों के पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन ही नहीं हैं।
Gwalior GST News: गैर रजिस्ट्रेशन के चल रहीं थीं गर्ग और बायोलाजी कोचिंग क्लासेस,छापा
  1. स्टेट जीएसटी की टीम ने की लक्ष्मीबाई कालाेनी में कार्रवाई
  2. जांच के दौरान पता चला कि कोचिंग संस्थानों के पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन ही नहीं हैं

ग्वालियर। लक्ष्मीबाई कालोनी में गुरूवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने दो कोचिंग संस्थान गर्ग क्लासेस और बायोलाजी क्लासेस पर छापेमार कार्रवाई कर दी। कोचिंग संस्थानों पर पहुंची टीमों ने जांच पड़ताल शुरू की। यहां जांच के दौरान पता चला कि कोचिंग संस्थानों के पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन ही नहीं हैं। टीम ने गर्ग क्लासेस पर संचालक नीरज गर्ग को बुलवाया तो पता चला कि वे बाहर हैं। स्टाफ कोई भी दस्तावेज नहीं दे सका। इसी तरह बायोलाजी कोचिंग क्लासेस पर डा मुनीष गुप्ता के यहां भी दस्तावेज नहीं मिल सके। अब आगे की कार्रवाई शुक्रवार को होगी।

स्टेट जीएसटी से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को मुख्यालय से इनपुट मिला था कि ग्वालियर में संचालित गर्ग क्लासेस और बायोलाजी कोचिंग क्लोसस बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन के चल रहीं हैं। यहां टीम को जांच में पता चला कि गर्ग क्लासेस का रजिस्ट्रेशन 2017 में ही निरस्त हो गया था इसके बाद कराया ही नहीं। वहीं बायोलाजी क्लासेस का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। जीएसटी के नियमों के अनुसार 20 लाख की सालाना आय से ज्यादा होने पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है।
थाटीपुर और महाराज बाड़ा से हटाया अतिक्रमण

नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को थाटीपुर और महाराज बाड़ा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मुख्य मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान और डा. अनुज शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मयूर मार्केट स्थित शराब की दुकान के पास यातायात में बाधक हाथ ठेलों एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्रवाई में मदाखलत निरीक्षक श्रीकांत सेन सहित थाना थाटीपुर का पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही हाथ ठेले जब्त कर मदाखलत कार्यालय भेजे गए। इसके साथ ही इसके साथ ही महाराज बाड़ा, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट पर बैठे फुटपाथियों को हटाकर हाकर्स जोन में जाने की हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *