चुनाव की आड़ में बिल्डरों ने जमा नहीं किया पैसा, सील होंगे कार्यालय !

चुनाव की आड़ में बिल्डरों ने जमा नहीं किया पैसा, सील होंगे कार्यालय

– जिला प्रशासन आज से करेगा कार्रवाई, यूपी रेरा की आरसी का करीब 300 करोड़ है बकाया

ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) का पैसा जमा नहीं करने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई करेगा। चुनाव की आड़ में बिल्डरों ने पैसा जमा करना बंद कर दिया था। चुनाव में व्यस्त होने के कारण अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया था। मंगलवार से मामले में कार्रवाई शुरू होगी। जिलाधिकारी ने दादरी और सदर तहसील की राजस्व टीम के निर्देशित किया है।

यूपी रेरा आदेश का पालन नहीं करने पर बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी कर रहा है। इस समय सबसे अधिक आरसी गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के पास है। करीब 300 करोड़ की आरसी की वसूली की जानी है। लोकसभा चुनाव के कारण तहसील की टीम वसूली नहीं कर सकी थी। हालांकि इस बीच बिल्डरों को समय समय पर पैसा जमा करने की चेतावनी दी गई लेकिन वह मनमानी करते रहे।

चुनाव खत्म होने के बाद प्रशासन ने बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दादरी और सदर तहसील की राजस्व टीम को बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए है। सूची के बाद बिल्डरों को नोटिस भेजा जाएगा। अगर किसी ने पैसा जमा नहीं कराया तो उनका कार्यालय सील करने की कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने बताया कि मंगलवार से कुछ बिल्डरों से वसूली के लिए टीम भेजी जाएंगी। धनराशि नहीं देने पर तत्काल कार्यालय को सील किया जाएगा। धनराशि मिलने के बाद ही कार्यालय खोलने की अनुमति दी जाएगी। अगर कोई बिना अनुमति कार्यालय खोलता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *