कांग्रेस का भरोसा, सत्ता में आने पर CAA में बदलाव कर मुस्लिमों को देंगे नागरिकता

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार (30 दिसंबर) को कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी नागरिकता कानून में हाल में किए गए संशोधन में बदलाव करेगी और कानून के लाभार्थियों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुस्लिम शरणार्थियों को भी शामिल करेगी।

खेड़ा ने कहा अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो नागरिकता कानून से वह गैर मुस्लिम शब्द को हटा देगी। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार देश में महिला सुरक्षा व सुरक्षा में कमी और आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीएए लेकर आई।

अमरिंदर बोले, सीएए लागू नहीं करेंगे : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार (30 दिसंबर) को कहा कि वह राज्य में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने लोगों से आह्वान किया कि राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को नष्ट करने की इन खतरनाक कोशिशों के विरोध में एक हो जाएं।

राहुल ने कहा, पीड़ितों की मदद करें कार्यकर्ता : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (30 दिसंबर) को नई दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान मारे गए या घायल हुए लोगों के परिवारों की हरसंभव मदद करें। राहुल ने ट्वीट किया, पूरे भारत में कई नौजवान पुरुष एवं महिलाएं सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए घायल हुईं। यहां तक कि कुछ की तो मौत भी हो गई। मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों के परिवारों से मिलें और हरसंभव सहायता प्रदान करें। वह खुद पीड़ित परिजनों से मिलकर उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *