अभी जारी रहेगा सर्दी का दौर, कोहरे के बीच ड्राइविंग करते समय ध्यान रखें ये 7 जरूरी बातें

सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे के कारण सुबह दृश्यता 20 मीटर से भी कम थी जो कई जगहों पर दुर्घटना का कारण बनी। पूरे दिन कोहरा छाया रहा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होने से सुबह, दोपहर और शाम को ठंड की स्थिति लगभग एक जैसी बनी रही।  घना कोहरा होने के कारण दृश्यता तीन मीटर तक ही रह गई।मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा देर तक होने के कारण इसे इस सीजन का सबसे घना कोहरा माना जा रहा है। ऐसे में कोहरे के बीच ड्राइविंग करते समय किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान।

इन बातों का ध्यान रखें- 
-कोहरे में गाड़ी चलाते समय गति अधिक न रखें।
-हेडलाइट को लो बीम मोड में रखें और पार्किंग लाइट या डीपर ऑन रखें। फॉग स्पेशल लाइट भी लगवा सकते हैं।
-धुंध में गाड़ी चलाते समय हमेशा अपना ध्यान सड़क पर रखें।
-समय-समय पर वाइपर का भी इस्तेमाल करते रहें।
-धुंध में यदि आप बाइक चला रहे हैं और हेलमेट का ग्लास बंद है तो नाक पर रुमाल या कोई साफ कपड़ा बांधें। क्योंकि सांस लेने पर अंदर की ओर ग्लास में पानी की परत जम जाती है।
-दूसरे वाहन से 20-30 मीटर दूरी रखें।
-बाइक चालक ठंडी हवाओं से बचने के लिए विंड कोट का  इस्तेमाल करें।

अनुमान : अभी जारी रहेगा सर्दी का दौर
मौसम विभाग को उम्मीद थी कि 31 दिसंबर से सर्दी का दौर थोड़ा कम होगा लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह संभावित स्थिति और आगे बढ़ गई है। अब अनुमान है कि एक जनवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जबकि, दो जनवरी को हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की संभावना है। हालांकि, इस पूरे दौर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना कम ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *