डबरा : प्रशासन ने पकड़ा था 45 बॉक्स जिलेटिन से भरा ट्रक !
प्रशासन ने पकड़ा था 45 बॉक्स जिलेटिन से भरा ट्रक
अवैध खनन के लिए लाई गई थी विस्फोटक सामग्री, केस दर्ज
अवैध उत्खनन के लिए लाई गई विस्फोटक सामग्री को दो माह पूर्व प्रशासन ने जब्त किया था। मामले में बुधवार को नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर बिलौआ थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रशासन ने जांच के बाद स्पष्ट तौर पर पाया कि विस्फोटक सामग्री अवैध खनन के लिए लाई गई थी।
डबरा अनुविभाग का बिलौआ क्षेत्र काली गिट्टी के अवैध उत्खनन और परिवहन के लिए पहचाना जाता है। यहां एक सैकड़ों के लगभग वैध और अवैध गिट्टी के क्रेशर हैं। 25 अप्रैल को डबरा एसडीएम को सूचना मिली थी कि अवैध उत्खनन के लिए विस्फोटक सामग्री से भरा एक ट्रक खदान पर उतरा जा रहा है।
जिस पर नायब तहसीलदार नवल सिंह सहित राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और विस्फोटक सामग्री से भरे एक ट्रक को जब्त किया गया। जिसमें 45 बॉक्स जिलेटिन के मिले थे। प्रशासन ने ट्रक को भूमि सर्वे क्रमांक 03624 एवं 37 97 से जब्त किया था। इस दौरान प्रशासन ने पोकलेन और ड्रिल मशीन भी जब्त की थी।
मामले में जांच के बाद अवैध उत्खनन के लिए विस्फोटक सामग्री आना सिद्ध पाया गया। जिसके आधार पर आज तहसीलदार बिलौआ नवल किशोर पुत्र तुलाराम निवासी थाना थरेट की रिपोर्ट पर विफोटक सामग्री सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। विस्फोटक सामग्री से भरे ट्रक को पकड़ा था। जांच में सिद्ध हुआ कि अवैध खनन के लिए यह सामग्री आई थी। बिलौआ थाने में अपराध दर्ज कराया गया है।